Google ने अपने लोकप्रिय Duo चैट ऐप को अपडेट किया है। सिंगल ग्रुप कॉल में ग्रुप वीडियो यूज़र लिमिट को 12 से बढ़ा कर 32 कर दिया है ताकि लोग दूर रह कर भी एक दूसरे से जुड़े रहें और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। गूगल के प्रॉडक्ट और डिज़ाइन के सीनियर डायरेक्टर Sanaz Ahari ने ट्वीट किया कि, आज, डुओ के लिए सबसे ज़्यादा रिक्वेस्ट किए गए फीचर को जारी कर दिया गया है। अब वेब पर ग्रुप कॉलिंग में लोग 32 यूज़र तक को ऐड कर सकते हैं। इसे जल्द ही क्रोम के लेटेस्ट वर्जन पर जारी किया जाएगा।
32 यूज़र्स के साथ Google Duo अब एप्पल के फेस आई डी को टक्कर देगा लेकिन Skype के 50 यूज़र की लिमिट और ज़ूम के 100 यूज़र्स की लिमिट से अभी भी पीछे है। न्यू कोडेक टेकनोलोजी सर्च इंजन जायंट ने नई वीडियो कोडेक तकनीक जारी की है। जिससे कॉल क्वालिटी और रिलाइबिलिटी में सुधार आएगा और लो-बैंडविड्थ कनेक्शन में भी बढ़िया कॉल क्वालिटी मिलेगी। ‘ऑल्सो क्लिक फोटो’ Google ने दूसरा फीचर रिलीज़ किया है जिसके ज़रिए विडियो कॉलिंग के दौरान फोटो क्लिक की जा सकती है। Google एक नया फीचर जारी कर रहा है जिससे वीडियो और वॉयस मैसेज को ऑटोमेटिकली सेव किया जा सकता है। यूज़र्स personalised वीडियो और वॉयस मैसेज सेंड कर सकते हैं।
Image Source: Kalingatv