26/11 हमले के मुख्य अपराधी तहव्वुर हुसैन की अमेरिका में हुई गिरफ्तारी

मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले का मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को हमले की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया है।

0
949

मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले में मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका के लॉस एंज‍िल‍िस शहर में फिर से अरेस्‍ट कर लिया गया है। 26/11 हमले के पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली का तहव्वुर हुसैन सहयोगी रह चुका है। 26/11 हमले के दौरान तहव्वुर ने डेविड हेडिल के साथ हमले की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत अमेरिका से लगातार उसे प्रत्यर्पित करने की मांग कर रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही उसे जेल से रिहा किया गया था लेकिन अमेरिकी प्रशासन ने उसे दोबारा अरेस्‍ट कर लिया है। भारत सरकार, ट्रंप प्रशासन के ‘पूरे सहयोग’ के साथ पाकिस्तानी कैनेडियाई नागरिक के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। राणा की 14 साल की सजा दिसम्बर 2021 में पूरी होने वाली थी लेकिन उसे जल्‍दी रिहा कर दिया गया था।

और पढ़ें: 26/11 के हमले में मर जाता कसाब तो हिन्दू के रूप में होती पहचान, हाथ में बांधा था कलावा, 8 साल बाद हुआ खुलासा

गौरतलब है कि तहव्‍वुर राणा को मुम्बई 26/11 हमले की साजिश रचने के मामले में 2009 में गिरफ्तार किया गया था। उस आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले में अमेरिकी नागरिकों सहित करीब 166 लोगों की जान गई थी। पुलिस ने नौ आतंकवादियों को मौके पर मार गिराया था और जिंदा आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। आतंकवादी अजमल कसाब को बाद में फांसी दी गई थी। राणा को 2013 में 14 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि अभी भारत के लिए राणा के प्रत्‍यर्पण के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई और जटिल प्रक्रिया को पूरा करना एक बड़ी चुनौती होगा। भारत के विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय तथा कानून एवं विधि मंत्रालय और अमेरिकी विदेश मंत्रालय और न्याय मंत्रालय सभी की अपनी प्रत्यर्पण प्रक्रिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here