सरकार ने आरोग्य सेतु के बाद लॉन्च किया Aarogya Path पोर्टल , COVID-19 महामारी में ऐसे करेगा लोगो की मदद

0
387

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने एक नई वेबसाइट लॉन्च की है, जिसका नाम है AarogyaPath पोर्टल। COVID-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए यह भारत का वेब आधारित हेल्थकेयर सप्लाई चेन सॉल्यूशन हैं, जिसका उद्देश्य मैन्युफैक्चरर्स, सप्लायर्स और ग्राहकों को महत्वपूर्ण हेल्थकेयर सप्लाई की रियल-टाइम उपलब्धता प्रदान करना है। सरकार द्वारा इसके जरिए महत्वपूर्ण हेल्थ केयर सप्लाई मरीजों तक पहुंचाई जाएगी। यूं तो कोरोना को रोकने के लिए सरकार कई तरह के प्रबंध कर रही है, लेकिन इसके बावजूद संक्रमण फैलता ही जा रहा है।

और पढ़ें: लॉकडाउन 5.0: आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल ना करने पर कानूनी होगी कार्यवाही

पोर्टल से ग्राहकों को मिलेगी ये मदद

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, यह इंटीग्रेड पब्लिक प्लेटफॉर्म रोज़ाना ग्राहकों को रोज महसूस होने वाली समस्याओं जैसे सीमित आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता, अच्छी गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स की पहचान करने में, अधिक समय लेने वाली प्रक्रिया और सप्लायर्स की सीमित पहुंच आदि से निपटने में मदद करेगा। इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म मैन्युफैक्चरर्स और सप्लायर्स को पैथोलॉजिकल लैब, मेडिकल स्टोर, अस्पताल आदि जैसे ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगा। Council of Scientific & Industrial Research को इस पोर्टल से उम्मीद है कि यह हेल्थकेयर सप्लाई की उपलब्धता में सुधार लाकर भारत में मरीज़ की देखभाल में आने वाली कमी को पूरा करेगा। दरअसल ग्राहकों की संख्या और उत्पादों की नई जरूरत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here