सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को हत्या का नाम देने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) को फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) का सपोर्ट मिला है। केआरके अक्सर अपने विवादित बयानो के कारण सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके ट्वीट्स को काफी पसंद किया जा रहा है। सुशांत की मौत के बाद केआरके ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए कई ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में वे दोषियों का पर्दाफाश करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक फिल्म बनाने की बात भी कर रहे हैं।
I promise to produce biopic of #SushantSingh to expose all the culprits. I love to hate you Bollywood people! #justiceforSushanthSinghRajput
— KRK (@kamaalrkhan) June 18, 2020
I salute #KangnaRanaut who has officially said that she is ready to join any investigation to expose those culprits who cornered #SushantSingh. Even Those Bikaoo journalists, who made fake news about him. And I am also ready to stand with her to expose culprits in my capacity.
— KRK (@kamaalrkhan) June 18, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कंगना रनौत का समर्थन करते हुए लिखा, “मैं कंगना रनौत को सलाम करता हूँ, जो अधिकारिक तौर पर सुशांत सिंह के दोषियों को सजा दिलाने के लिए काम कर रही हैं। बिकाऊ पत्रकारों की गलत खबरों का भी वह विरोध कर रही हैं। इस मामले में मैं कंगना के साथ खड़ा हूँ और आरोपियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा।” साथ ही KRK ने करण जौहर और एकता कपूर समेत कुल 6 प्रॉडक्शन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री को कंट्रोल करने के आरोप लगाए हैं।
और पढ़ें: सलमान, करण और एकता समेत इन आठ लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें क्या है पूरा मामला
Will you watch Salman Khan’s films in the future? क्या भविष्य में भी आप सलमान खान की फ़िल्म देखेंगे?
— KRK (@kamaalrkhan) June 17, 2020
Survey result- 55 thousand people have voted and 72% people won’t watch Salman’s film anymore. Out of 28% ppl, who will watch, 18% are from gulf, Pakistan and Bangladesh. Means only 10% Indians will still watch his film. Thank you public. Love you!👏😁 https://t.co/7zniHnX6Xu
— KRK (@kamaalrkhan) June 18, 2020
इसके अलावा KRK ने ट्वीटर पर एक सर्वे किया, जिसमें उन्होंने आम पब्लिक से पूछा था, “क्या भविष्य में भी आप सलमान खान की फ़िल्म देखेंगे?” इसके बाद KRK ने इस सर्वे के नतीजे जारी करते हुए बताया कि 78 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे कभी सलमान खान की फिल्म नहीं देखेंगे। जो 28 प्रतिशत लोग सलमान खान की फिल्म देखने की बात कर रहे हैं, उनमें से 18 प्रतिशत पाकिस्तान और बांग्लादेश के हैं। मतलब केवल 10 प्रतिशत भारतीय ही भविष्य में सलमान खान की फिल्म देखना चाहते हैं।