पिछले दिनों भारत और चीन के बीच हुए विवाद में भारत के 20 वीर जवान शहीद हो गए। जिनका अभी अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जानकारी देते हुए कहा, “गलवान घाटी में भारत की अखंडता की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को देश सदैव याद रखेगा। राष्ट्र उनका ऋणी है! मैं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”
इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “अमर शहीदों के सम्मान में भाजपा अगले दो दिनों तक अपनी वर्चुअल रैली नहीं करेगी न ही किसी प्रकार का कोई राजनैतिक कार्यक्रम करेंगी। नड्डा ने कहा सीमा पर हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं जिनका बलिदान सदैव अमर रहेगा। हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी कह चुके हैं कि भारत के वीर सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। हम शांतिप्रिय देश हैं लेकिन अगर कोई हमें उकसायेगा तो उसे उसके अनुसार जबाब देने में भी भारत पीछे नहीं रहेगा।
आपको बता दे 15 तथा 16 जून की रात भारत और चीन के बीच एक हिंसक झड़प हुई थी। जिसमे पहले 3 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की ख़बर थी लेकिन बाद में यह आँकड़ा 20 हो गया। इसके बाद पूरे देश में एक गुस्सा है लोग चीनी वस्तुओं और चीनी एप्स को बैन करने की मांग कर रहे हैं और चीन को मुँहतोड़ जबाब देने की मांग कर रहें हैं।
Image Source: Tweeted by @BJP4India