राममंदिर ट्रस्ट ने लॉन्च की अपनी आधिकारिक वेबसाइट, भक्तों को मिलेगी मंदिर से जुड़ी हर जानकारी

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है। अब भक्तों को मंदिर से जुड़ी हर जानकारी वेबसाइट पर मिल सकेगी। इसके अलावा मंदिर के दर्शन भी अब लाइव हो सकेंगे।

0
503

श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाने वाली संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है। राममंदिर के लिए पहली बार आधिकारिक तौर पर शुरू कई इस वेबसाइट की शुरुआत प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस वेबसाइट के पीछे का मकसद लोगों तक मंदिर निर्माण के कार्य का हर ब्यौरा देना होगा।

इसमें अलावा वेबसाइट पर राममंदिर से जुड़ी हर जरुरी जानकारी भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई राममंदिर के नाम पर आगे कोई भी फर्जी अकाउंट नहीं बना पाएगा। न्यूज़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मेयर ऋषिकेश ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर सारे अपडेट भी वेबसाइट, फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट पर ही अपलोड किए जाएंगे।

इस वेबसाइट के लॉन्च होने के बाद भक्तों को अयोध्या से रामलला के दर्शन सीधे लाइव हो सकेंगे। वेबसाइट पर मंदिर ट्रस्ट का अकाउंट नंबर पर जारी किया गया है जिससे लोगों को मंदिर निर्माण में सहयोग राशि जमा करने में सुविधा मिलेगी। वहीं दूसरी ओर मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करने के बाद पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने भी पहुंचे। उन्होंने संध्याकाल की आरती में हिस्सा भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here