अभिनव सिंह कश्यप ने सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप, भाई अनुराग कश्यप ने खुद को बयान से किया अलग

निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्यायिक जाँच की मांग करते हुए सलमान खान और उनके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाएं है। लेकिन अनुराग कश्यप ने खुद को अपने भाई अभिनव के बयान से खुद को अलग कर लिया है।

0
863

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद पूरा बॉलीवुड दो हिस्सों बंट गया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) इसे आत्महत्या की बजाय प्लानिंग के साथ किए गए मर्डर का नाम दे रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कपूर, खान और करण जौहर की फिल्मों का बॉयकॉट की बात भी शुरू हो गई है। फिल्म इंडस्ट्री के इन दिग्गजों पर भाई-भतीजावाद और अन्य कलाकारों के साथ भेदभाव के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस पूरे मामले पर निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप (Abhinav Singh Kashyap) ने सलमान खान और उनके परिवार पर भी निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्यायिक जाँच कराने की मांग भी की है।

अभिनव के बयान के बाद अब उनके भाई अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “जो लोग जानना चाहते हैं और मीडिया मुझे कॉल कर रही है, वे इसे अधिकारिक बयान समझें। लगभग दो साल पहले अभिनव ने मुझे कहा था कि मैं उनके काम से दूर रहूं और वे जो भी करते हैं, मैं उसके बारे में कोई भी टिप्पणी ना करूं। धन्यवाद।” अनुराग कश्यप ने यह बयान देकर अपने भाई अभिनव के बयान से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है।

और पढ़ें: ईद के मौके पर अपने फैंस को ये खास तोहफा दे रहे हैं सलमान खान

आपको बता दें कि इससे पहले अभिनव सिंह कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सलमान के भाई अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) ने उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश थी और 10 साल पहले दबंग (Dabang) फिल्म का प्रोजेक्ट भी उनसे छीन लिया गया था। साथ ही अभिनव ने ये भी कहा था कि सलमान खान का परिवार अपने मुताबिक उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा था, उन्होंने इस परिवार की दादागिरी का सामना गिया है और पिछले एक दशक से वे ये सब झेल रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक सलमान खान या उनकी टीम की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here