नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर उन पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा, “प्रधानमंत्री आखिर भारत-चीन हिंसा पर चुप क्यों है?”
सोमवार की रात को भारत चीन की सीमा पर स्थित गलवान घाटी में दोनों देशों की सीमाओं पर हिंसक झड़प हुई। भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि, इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, चीनी पक्ष को भी खासा नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक चीन की तरफ़ से मरने वालों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
और पढ़ें: LAC पर चीनी सैनिकों की बढ़ती गतिविधियों के बीच, PM Modi ने भी बुलाई हाईलेवल मीटिंग
जबकि समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार रात को बताया कि भारतीय पक्ष द्वारा सुने गए इंटरसेप्ट से पता चला है कि गलवान घाटी में हुई इस हिंसक झड़प में चीनी पक्ष के कम से कम 43 सैनिक हताहत (मृतक और घायल मिलाकर) हुए हैं। वहीं US मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो चीन के कम से कम 35 जवान मारे गए हैं।
भारत चीन सीमा पर हुए इस हिंसक झड़प पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा की, “प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं? वह क्यों छिप रहे हैं? अब बहुत हो गया। हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है? चीन की हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे हुई? हमारी जमीन लेने की उसकी हिम्मत कैसे हुई?”
और पढ़ें: भारत चीन विवाद: “मोदी चीन के मसले पर अच्छे मूड में नहीं”: डोनाल्ड ट्रम्प
भारत-चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सीडीएस बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ पूर्वी लद्दाख के हालातों पर समीक्षा के लिए बैठक भी की। इस बैठक में विदेशी मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि भारत चीन सीमा विवाद को कम करने के लिए दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है।
Image Source: Wikipedia