गलवान वैली में भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद, चीन के सैनिकों की भी मरने और घायल होने की ख़बर

भारत और चीन की सेना के बीच सोमवार की रात को हिंसक झड़प हो गई। जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए और जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों के अद्भुत पराक्रम ने चीन की सेना के 43 जवानों को ढेर कर दिया।

0
582
सांकेतिक चित्र

भारत और चीन के बीच पिछले कई महीनों से सीमा विवाद चल रहा है। जिसका परिणाम आज देखने को मिला। गलवान घाटी में एक दूसरे की सेना को पीछे हटाने के कारण एक दूसरे की सेना में भिड़ंत हुई जिसमें भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए और भारतीय सेना ने चीन के 5 जवानों को दुनिया से विदा कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के सैनिकों ने चीन के 11 अन्य जवानों को भी जख्मी कर दिया। जिसकी पुष्टि ग्लोबल टाइम्स के चीफ रिपोर्टर ने की। इस भिड़ंत में भारतीय सेना के 17 जवान घायल हो गए थे जो बाद में शहीद हो थे।

और पढ़ें: भारतीय सेना ने दिखाया पराक्रम, ड्रोन से तबाह किए आतंकी लॉन्च पैड, शेयर किया वीडियो

यानि देर शाम में मिली जानकारी के अनुसार इस भिड़ंत में भारत के 20 जवान शहीद हो गए है। दूसरी ओर चीन के भी 43 जवानो के मरने या घायल होने की खबर आ रही है। 45 साल बाद पहली बार भारतीय और चीन की सेना के बीच सशस्त्र झड़प हुई। इस बार गोली नहीं चली लेकिन डंडे और पत्थरों से एक दूसरे की सेना के बीच झड़प हुई। इसके बाद ये सूत्रों के हवाले से ये ख़बर भी आ रही है भारतीय सेना के 15 से 20 जवान लापता भी हो गयें हैं।

इसी बीच समाचार एजेंसी ANI के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को हालात की जानकारी दी। इससे पहले राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की थी। लगातार चल रहे भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच तनाव को कम करने के प्रयास जारी हैं। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मीटिंग करने के पश्चात मंगलवार रात्रि 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात की जानकारी दी है।

Image Attribution: Sgt. Michael J. MacLeod / Public domain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here