उत्तरप्रदेश के 6 लाख से ज्यादा शिक्षकों के दस्तावेजों की होगी जांच – योगी सरकार

कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में हुई फर्जी नियुक्ति मामले के सामने आने के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य के सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जाँच करने का आदेश दिया है।

0
403

उत्तर प्रदेश में कुछ समय पहले ही फर्जी शिक्षकों की भर्ती का मामला सामने आया था। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए एक योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश में अनामिका शुक्ला मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने कई और गिरफ्तारियां भी की हैं। इन सब की जाँच के लिए एस आई टी और एस टी एफ टीम गठित की गयीं हैं। योगी सरकार ने राज्य के सभी शिक्षकों के दस्तावेज की जाँच करने के निर्देश दिये हैं।

और पढ़ें: 1 हज़ार करोड़ का होगा कोविड कोरोना फंड, योगी सरकार ने किया ऐलान

इस जांच के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने ह्यूमन रिसोर्स पोर्टल बनाया है जिस पर उत्तरप्रदेश के प्रत्येक शिक्षक की शिक्षा, योग्यता, अनुभव, जॉइनिंग डेट जैसी अहम जानकारियां अपडेट की जाएंगी। इसके अनुसार ही सभी अध्यापकों के दस्तावेजों की जाँच की जाएगी। योगी सरकार ने इस जाँच की रिपोर्ट को 26 जून तक सबमिट करने के आदेश दे दिए हैं। इस जाँच के प्रारम्भ में ही बहुत सारे गंभीर मामले सामने आ रहें हैं। सब मिलाकर उत्तर प्रदेश में पढ़ाने वाले शिक्षकों की कुल संख्या 6.53 लाख है। कुछ सूत्रों की माने तो इन दस्तावेजों की जांच में जो डिफाल्टर मिलेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here