सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापस लेने की अपील की

क्रूड ऑयल का दाम लगातार घट रहा है और सरकार ने पिछले 6 साल में लगातार दाम बढ़ाया ही है- सोनिया गांधी ने मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए सरकार द्वारा बढ़ाये गए पेट्रोल डीजल के दाम को वापस लेने का आग्रह किया है।

0
368

सोनिया गांधी ने अपनी इस चिट्ठी में लिखा कि सरकार ने सिर्फ़ लॉकडाउन के बीच पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में अब पेट्रोल डीजल के दाम को कम कर दिया जाए। कोरोना के संकटकाल में सरकार का फर्ज बनता है कि लोगों के संकट को दूर करें।

कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि, जब देश में इतनी नौकरियां जा रही हैं और लोगों को जीने तक का संकट आ रहा है, तब सरकार इस तरह पैसा क्यों बढ़ा रही है? आज क्रूड ऑयल का दाम लगातार घट रहा है और सरकार ने पिछले 6 साल में लगातार दाम बढ़ाया ही है। सरकार ने पिछले 6 साल में पेट्रोल पर 258 फीसदी और डीजल पर 820 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है, जिससे सरकार की करीब 18 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

और पढ़ें: सोनिया गाँधी ने किया एलान, लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंद प्रवासी कामगारों और मजदूरों के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च उठाएगी कांग्रेस

ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार से अब आम जनों को राहत देने की अपील करते हुए पेट्रोल डीजल के दाम घटाने का आग्रह किया है। आपको बता दें कि पिछले दस दिनों से हर रोज देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है मंगलवार को पेट्रोल में 47 पैसे और डीजल में 75 पैसे की बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 76.73 पैसे और डीजल का दाम 74.62 पैसे प्रति लीटर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here