जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए एक नई फाइनेंस स्कीम को लांच किया है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने इस फाइनेंस स्कीम के तहत कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड और HDFC बैंक के साथ हाथ मिलाया है। लॉकडाउन के चलते वाहन निर्माता कंपनियां बिक्री को लेकर काफी परेशान हैं। कंपनी द्वारा अब नई फाइनेंस स्कीम के साथ बिक्री में सुधार की योजना बनाई जा रही है।
Honda ने कोटक महिंद्रा के साथ मिलकर नई Honda City के लिए इस फाइनेंस स्कीम को तैयार किया है। इस स्कीम के तहत ग्राहक 6.99% की ब्याज दर से 5 साल तक के लिए कार को फाइनेंस करवा सकते हैं। इसके अलावा पहले तीन महीने के लिए कंपनी प्रति 1 लाख रुपये के अमाउंट पर महज 999 रुपये की EMI का भी विकल्प दे रही है।
Honda City पर डिस्काउंट
कंपनी इस कार की खरीद पर छूट भी दे रही है। जून महीने में इस कार की खरीद पर ग्राहक पूरे एक लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी होंडा सिटी पर एक्सचेंज ऑफर और अन्य छूट भी दे रही है। हाल ही में कंपनी ने इस कार को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया है। Honda City भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है।
इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता वाले BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है जो 119 PS की पावर और 145 NM का torque जनरेट करता है। वहीं डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का BS4 इंजन दिया है जो कि 100 PS की पावर और 200 NM का torque जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर पेट्रोल इंजन 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वैरिएंट 25.6 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। साथ ही इंजन को शुरू और बन्द करने के लिये honda smart key system भी दिया जा रहा है।
Image source: bajajfinservmarkets