पाकिस्तान में भारतीय उच्च आयोग के दो अधिकारी लापता, भारत ने किया पाकिस्तान से सम्पर्क

पाकिस्तान में सोमवार सुबह 8 बजे से भारत उच्च आयोग के दो अधिकारी लापता हो गयें हैं। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में भारतीय उच्च आयोग के दो अधिकारी सुबह 8 बजे अपने कार्यालय के लिए निकले थे लेकिन अब तक उनसे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। भारत ने पाकिस्तान के समक्ष ये मुद्दा उठाया है।

0
526

इससे पहले भारत में दो पाकिस्तानी अधिकारियों को भारत की गोपनीयता की जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया था। दोनों पाकिस्तानी अधिकारियों पर जासूसी और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगाए गए थे। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में भारतीय उच्चाधिकारी गौरव अहलूवालिया की जासूसी का मामला सामना आया था जब भारतीय उच्च अधिकारी गौरव की कार का पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी द्वारा पीछा किया गया था।

और पढ़ें: पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या को कोर्ट ने दी जमानत

इसपर भी पाकिस्तान नहीं सुधरा और गौरव के घर के आस पास बहुत सारी कारों और बाइकों को एकत्रित करके उनकी जासूसी शुरू करा दी। मार्च के महीने में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान को एक पत्र लिखा था जिसमे उन्होंने पाकिस्तान के द्वारा भारतीय उच्च अधिकारियों को परेशान करने की बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here