भारत अपनी सुन्दरता के लिए विश्वभर में मशहूर है। जहां एक तरफ ऐतिहासिक स्मारक, इनकी लुभावनी सुन्दरता और समृद्ध वनस्पतियां हैं, वहीं दूसरी तरफ़ बेहतर पर्यटन स्थल भी देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों में बसे स्मारकों और पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए भारत सरकार और IRCTC ने मिलकर इन स्थलों की आरामदायक और सुखद यात्रा के लिए कुछ विशेष ट्रेनों को चलाया है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों को इंडियन टूरिज्म की तरफ़ आकर्षित करना तो है ही, साथ ही भारत में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है। लेकिन ये कोई आम ट्रेनें नहीं हैं, बल्कि ये हैं भारत की लक्जरी ट्रेनें (Luxury Trains), जो आपको भारत के अलग अलग राज्यों का भ्रमण कराती हैं वो भी अपने अलग अंदाज़ में, इन लक्जरी ट्रेनों (Luxury Trains) की यात्रा अन्य ट्रेनों से बहुत अनोखी और दिलचस्प है। लेकिन क्या आप जानते हैं वो लक्जरी ट्रेन्स, हैं कौन सी और कहाँ से कहाँ तक चलती हैं…अगर नहीं तो आईए जानते हैं-