बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्वीट के माध्यम से प्रशंसा की। मायावती ने कहा देर आए दुरुस्त आए जो अच्छी बात है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आजमगढ़ में एक दलित युवती के साथ हुए उत्पीड़न पर 3 ट्वीट किए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में चाहे आजमगढ़, कानपुर या अन्य किसी भी जिले में खासकर दलित बहन-बेटी के साथ हुये उत्पीड़न का मामला हो या फिर अन्य किसी भी जाति व धर्म की बहन-बेटी के साथ हुए उत्पीडऩ का मामला हो, उसकी जितनी भी निन्दा की जाये, वह कम है।
इसके साथ ही, चाहे इसके दोषी किसी भी धर्म, जाति व पार्टी के बड़े से बड़े नेता व कितने भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो, उनके विरूद्व तुरन्त व सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चहिये। मायावती ने यह भी कहा कि इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर आए दुरुस्त आए। आजमगढ़ में दलित किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपी परवेज, फैजान, नूरआलम, सदरे आलम समेत 12 गिरफ्तार और 7 फरार आरोपियों पर तत्काल एनएसए (NSA) लगाने का आदेश दिया था। वहीं फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं।
और पढ़ें: राहुल गांधी के वीडियो पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा ‘प्रवासियों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार’
3. खासकर अभी हाल ही में आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ हुये उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई को लेकर यू.पी के मुख्यमंत्री देर आये पर दुरस्त आये, यह अच्छी बात है। लेकिन बहन-बेटियों के मामले में कार्रवाई आगे भी तुरन्त व समय से होनी चाहिये तो यह बेहतर होगा। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) June 13, 2020
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अतिरिक्त ओमप्रकाश राजभर ने भी योगी आदित्यनाथ के द्वारा कि गयी इस करवाई की तारीफ की। ट्वीट में ओमप्रकाश राजभर ने लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही देर से कार्रवाई की हो लेकिन कठोर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के लिए उन का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। राजभर ने आगे कहा, “लेकिन प्रतापगढ़, जौनपुर या अन्य जिलों में पिछड़े वर्ग के साथ उत्पीडऩ के जो भी मामले सामने आए, उसमें पुलिस लीपापोती करने में लगी है। इनके साथ अन्याय अत्याचार हुआ है, अब तो तत्काल इस पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई होनी चाहिए।”
मा.मुख्यमंत्री जी ने ,देर से ही सही कार्यवाही की इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूँ
लेकिन प्रतापगढ़,जौनपुर या अन्य जिले में पिछड़े वर्ग के साथ उत्पीड़न के मामले सामने आए उसमे पुलिस लीपापोती करने में लगी है इनके साथ अन्याय अत्याचार हुआ है तत्काल इसपर भी इसी प्रकार कार्यवाही होनी चाहिए।— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) June 13, 2020