दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसीलिए यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद दिल्ली में 15 दिनों के लिये लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। इस पर आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दिल्ली राज्य में लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से जब मौत के आंकड़ों पर सवाल पूछा तो दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि,”एमसीडी मौत के आंकड़ों पर राज्य में भ्रम फैला रही है। ”
और पढ़ें: लॉकडाउन के बाद छोटे उद्योग कैसे सामना करें बड़े बाज़ार का?
स्वास्थ्य मंत्री से एमसीडी के जब उस दावे के बारे में पूछा गया जिसमें कोरोना संक्रमण से 2098 लोगों की मौत बताई गई। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “MCD कोरोनावायरस से हुई मौतों के बारे में भ्रम फैला रही है। उन्होंने हमारे पास कोरोनावायरस के कारण हुई मृत्यु के आंकड़े नहीं भेजे। नाम, आयु और रिपोर्ट जैसी सभी जानकारियों की जरूरत होती है। उनसे कोविड-19 रिपोर्ट के साथ-साथ मृतकों की संख्या के बारे में भी पूछिए !”
संपूर्ण भारत में बढ़ाया जा सकता है 15 दिनों का लॉकडाउन।
दिल्ली, महाराष्ट्र में ही नहीं अपितु पूरे सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि 15 जून तक पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं भारत 9वें स्थान से उठकर चौथे स्थान पर आ चुका है। ऐसे में इस मैसेज में यह कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत में 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालांकि प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने भी इस न्यूज़ को फर्जी बताया है।
Image Source: Tweeted by @AamAadmiParty