दलितों के घर जलाने पर सीएम योगी नाराज, गैंगस्टर तथा NSA कानून के तहत होगी कार्रवाई!

जौनपुर में बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप ! जिसके बाद एक समूह ने दलितों के घरों में आग लगा दी जिस पर सीएम योगी ने नाराजगी जताते हुए आरोपियों पर रासुका लगाने के निर्देश दिए हैं।

0
452

आम तोड़ने तथा पशु चराने के विवाद ने मंगलवार को एक उग्र रूप ले लिया, जिसमें एक समूह ने जौनपुर के दलितों का घर जला दिया! काफी तोड़फोड़ भी की। तोड़-फोड़ में कच्चे मकान थे और लगभग 20 झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इस मामले में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पीड़ित सहायक कोष में से मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निवास भी देने की बात कही।

और पढ़ें: गौ हत्या पर होगी 10 साल की जेल, योगी सरकार का नया फरमान।

इस मामले में अब तक 58 लोगों के नाम व 100 अज्ञात लोगों के नाम मुकदमा दर्ज किया गया है और 35 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सीएम योगी ने सभी अभियुक्तों पर एनएसए तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एसएचओ के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए। भदोही गांव में दलितों के घर फूकने कि इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके मुख्य आरोपी नूर आलम और जावेद सिद्दीकी समेत सभी आरोपियों पर तत्काल एनएसए समेत गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

Image Source: Tweeted by @ians_india

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here