“क्या शर्मनाक चीज है! यहाँ तक कि झूठ भी नहीं बोल सकते सही से” – फ़िल्म अभिनेता प्रकाश राज ने अमित शाह पर साधा निशाना

वर्चुअल रैली के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ा साथ ही गृह मंत्री ने अपनी रैली में यह भी साफ किया कि वर्चुअल रैली का बिहार के चुनाव प्रचार से कोई लेना-देना नहीं है।

0
470

नई दिल्ली | गृह मंत्री अमित शाह चुनाव तैयारियों का बिगुल फूँकते हुए बिहार में वर्चुअल रैली की शुरुआत कर दी है। उनकी वर्चुअल रैली से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि पीएम मोदी जी ने कोरोना के वक्त 51 करोड़ लोगों के बैंक एकाउंट में करोड़ों रुपये भेजे हैं। अमित शाह के इस कथन को लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने भी ट्वीट करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।

फ़िल्म अभिनेता प्रकाश राज ने अमित शाह के इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, “क्या शर्मनाक चीज है। यहां तक कि झूठ भी नहीं बोल सकते सही से।” प्रकाश राज का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है, साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

और पढ़ें: 12 लाख कार्यकर्ताओं के साथ ‘अमित शाह’ करेंगे वर्चुअल रैली, बिहार विधानसभा चुनाव का होगा ‘शंखनाद’

बता दें कि वर्चुअल रैली के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ा साथ ही गृह मंत्री ने अपनी रैली में यह भी साफ किया कि वर्चुअल रैली का बिहार के चुनाव प्रचार से कोई लेना-देना नहीं है। बल्कि इस वर्चुअल रैली का उद्देश्य कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों के साथ जुड़ना है। बॉलीवुड और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के एक्टर प्रकाश राज अपनी एक्टिंग के लिए खूब जाने जाते हैं। इन दिनों वो कोरोना वायरस के कारण अपने फार्म पर समय बिता रहे हैं। इसके साथ ही वह लॉकडाउन में लोगों की मदद करने की भी पूरी कोशिश में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here