भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को ED ने दिया झटका, विदेशों में रखी 1350 करोड़ की सम्पति हुई जब्त

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी 14000 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी बैंक घोटाला मामले के मुख्य आरोपी हैं, ईडी दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रहा है।

0
406

भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। ईडी ने बुधवार को हांगकांग से कई कीमती सामानों को वापस लाये हैं जिसकी कीमत करीब 1350 करोड़ रुपये हैं। इन कीमती सामानों में पॉलिश किए हुए हीरे,मोती,और चांदी के गहने आदि शामिल हैं। इन्हें हांगकांग की एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम में रखा गया था।

और पढ़ें: भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

इन सामानों को 108 कंसाइनमेंट में हांगकांग से मुंबई वापस लाया जाएगा। कुल कंसाइनमेंट में से 32 नीरव मोदी के हैं और 76 मेहुल चौकसी के हैं ,इनका वजन लगभग 2340 किग्रा है। इन कंसाइनमेंट को 2018 की शुरुआत में दुबई से हांगकांग भेजा गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों को इन क़ीमती सामानों की सूचना जुलाई 2018 में इंटेलिजेंस से मिली थी। जिसके आधार पर अधिकारी लगातार इन क़ीमती सामानों को भारत वापस लाने के लिए हांगकांग में विभिन्न अधिकारियों और लीगल एजेंसीज के साथ लगातार बातचीत कर रहे थे ।

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को मुंबई की विशेष अदालत ने तब बड़ा झटका दिया, जब कोर्ट ने नीरव की सभी संपत्तियों को ‘आर्थिक अपराधी भगोड़ा कानून’ के तहत जब्त करने का आदेश दे दिया था। पीएमएलए कोर्ट के नीरव की सभी संपत्तियों को जब्त करने के आदेश के बाद उसकी सभी संपत्तियां अब भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में आ गई हैं।

और पढ़ें: नीरव, चोकसी और माल्या जैसे भगोड़ों से कर्ज वसूले रिजर्व बैंक: पी चिदंबरम

नीरव मोदी भारत में पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब डालर के कर्ज की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी है। वह लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में अपने भारत प्रत्यर्पण की कोशिश के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है। अभी मेहुल चौकसी ने एंटिगा की नागरिकता ले ली है और वहीं छिपा हुआ है। नीरव अभी लंदन में है और उसके भारत प्रत्यर्पण की कानूनी कार्रवाई चल रही है। दोनों आरोपित वांछित भगोड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here