कश्मीर में सरपंच की हत्या पर अनुपम खेर ने दी प्रतिक्रिया, वीडियो पोस्ट कर जाहिर किया गुस्सा

सोमवार को कश्मीर में इकलौते कश्मीरी पंडित सरपंच की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसी को लेकर अनुपम खेर ने अपना दर्द बयां किया और ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट की है।

0
475

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अक्सर कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के विस्थापन को लेकर अपना दर्द बयां करते रहते हैं। सोशल मीडिया और कई इंटरव्यू में वे अपने दिल की बात जाहिर करने से पीछे नहीं हटते हैं।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक सरपंच की आतंकवादियों ने हत्या कर दी। पूरे कश्मीर में वह अकेला ऐसा सरपंच बचा था जो कश्मीरी पंडित था। सरपंच की हत्या पर अनुपम खेर ने अपना दुख प्रकट किया है और साथ ही आतंकवादियों के खिलाफ अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।

अनुपम खेर ने ट्वीटर (Anupam Kher Twitter) पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उनका दर्द साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो में अनुपम खेर कहते है, “कश्मीर के इकलौते सरपंच (इकलौते इसलिए क्योंकि पूरे कश्मीर में और कोई सरपंच पंडित नहीं है) की सड़क के बीचों-बीच आतंकवादियों ने बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। 1980 के दशक का इतिहास फिर दोहराया जा रहा है, जिसे 19 जनवरी, 1990 को अंतिम अंजाम दिया गया था।”

इसके बाद अनुपम खेर अपनी वीडियो में कुछ सेकेण्ड्स का मौन भी रखते हैं। अनुपम खेर आगे कहते है, “वे लोग कहां है जो छाती पीट-पीटकर रोते थे और कहते थे कि निर्दोष लोगों की हत्या क्यों की जा रही है। आतंकवादी चाहे किसी भी धर्म का क्यों ना हो जब हमारी देश की सेना उन्हें पकड़ेगी तो उन लोगों को बचाना नहीं है! क्योंकि कल को आपके परिवार के किसी सदस्य की भी इसी तरह गोली मारकर हत्या की जा सकती है।”

अंत में अनुपम खेर ने मृतक सरपंच को श्रद्धांजलि देते हुए उसके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here