भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों पड़ोसी देशों के साथ चल रही सीमा विवाद पर बड़ी बात कही। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम यकीन दिलाते हैं कि भारत के आत्मसम्मान और स्वाभिमान पर हम कोई भी चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे।
चीनी सेना विवाद पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और चीन अपने मसले को सुलझाने के लिए सैन्य और राजनीतिक तरीके अपना रहे हैं और बहुत हद तक वे सकारात्मक भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब भारत का नेतृत्व मजबूत हाथों में है हम देश के मान, स्वाभिमान पर कोई भी चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कांग्रेसी नेता भारत सरकार को कर रहे कमजोर: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जो राहुल गांधी कर रहे हैं मुझे उसे देख कर बड़ी हैरानी होती है। दो देशों के बीच में सरकार के साथ एकजुट होने की बजाय राहुल उल्टे सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा जो भी बात होगी मैं खुलकर संसद में सभी संसद के सदस्यों के सामने रखूँगा।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने ऊपर राहुल गांधी द्वारा किए गए शायराना हमले का जोरदार जवाब दे चुके हैं। राजनाथ सिंह ने कहा था कि “अगर हाथ में दर्द हो तो दवा कीजिए लेकिन अगर हाथ ही दर्द हो तो क्या कीजिए?”
Image Source: Tweeted by @rajnathsingh