श्रीराम और श्रीकृष्ण जन्मभूमि के कपाट खुले, भक्त कल कर सकेंगे बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन।

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अलावा सभी मंदिर 30 जून तक बंद रहेंगे। राम जन्मभूमि और श्रीकृष्ण जन्मभूमि में श्रद्धालुओं ने किए भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के दर्शन।

0
396

कोरोनावायरस का असर धार्मिक स्थलों पर भी पड़ा है। इसी कारण सभी प्रकार के धार्मिक स्थलों को 75 दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। 75 दिनों के बाद योगी सरकार ने केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार इन मंदिरों को खोलने की अनुमति दी है। अयोध्या काशी तथा मथुरा की जिन मंदिरों को खोला जाएगा, उन्हें सर्वप्रथम सैनिटाइज कराया जाएगा।

आज श्री कृष्ण जन्मभूमि श्री राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिरों को खोला गया परंतु बाबा विश्वनाथ मंदिर के द्वार अपने भक्तों के लिए कल खुलेंगे। मंगलवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु।

और पढ़ें: राममंदिर निर्माण का कार्य शुरू होते ही भक्तों में दिखा उत्साह, मंदिर निर्माण के लिए दान किए 4.60 करोड़ रूपये

प्रतिदिन बाबा विश्वनाथ का सेवा कार्य चल रहा है लेकिन लॉकडाउन के कारण काशी विश्वनाथ के द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे परंतु कल से बाबा विश्वनाथ के द्वार अपने श्रद्धालुओं के लिए खोले जा सकेंगे इसके लिए एक नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसके अनुसार-

1. मंदिर में एक बार में केवल 5 श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकेंगे।

2. प्रवेश से पहले आपको सैनिटाइज किया जाएगा।

3. प्रवेश से पहले आपकी थर्मल स्केनिंग की जाएगी।

4. मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार की रेलिंग एवं घंटे छूने की इजाजत नहीं होगी।

5. गर्भ गृह में प्रवेश को वर्जित किया जाएगा।

6. बिना मास्क लगाए मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

7. पुजारी किसी भी श्रद्धालु को टीका एवं चंदन का तिलक नहीं लगाएंगे।

8. पुजारी किसी भी भक्त को प्रसाद नहीं देंगे।

9. मंदिर के अंदर दो 2 मीटर पर गोले बनाए जाएंगे इसके भीतर श्रद्धालुओं को खड़ा होना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here