शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, इस बात को लेकर ट्वीटर पर जाहिर किया गुस्सा

हाल ही में संजय राउत ने सोनू सूद की आलोचना की थी और कहा था कि कुछ राजनैतिक पार्टियां अपने मतलब के लिए सोनू सूद का इस्तेमाल कर रही है। इसके बाद रविवार को सोनू ने महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख से मातो श्री में मुलाकात की।

0
599

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए सोनू सूद एक मसीहा बनकर सामने आए है। पिछले एक महीने से सोनू बसें, रेलगाड़ी और यहाँ तक की हवाई जहाज के जरिए भी प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को उनके घर पहुंचा रहे हैं। लेकिन सोनू सूद की ये दरियादिली शिवसेना के नेता संजय राउत को पसंद नहीं आ रही। वे लगातार अभिनेता पर तंज कस रहे है और इसके पीछे बीजेपी की राजनीतिक साजिश बता रहें हैं। रविवार को संजय राउत ने शिवसेना के अखबार ‘सामना’ (Saamana) में संपादकीय के जरिए भी सोनू पर हमला किया है।

संजय ने लिखा, “लॉकडाउन में अचानक एक महात्मा सूद सामने आ गया है। जब राज्य सरकारें किसी को कहीं जाने की अनुमति नहीं दे रही, तो वे कैसे यहाँ-वहाँ जा रहे हैं। बिना किसी राजनीतिक दल की मदद के ये मुमकिन नहीं है। बीजेपी के कुछ नेताओं ने सोनू सूद को गोद ले लिया है।” संजय के बयान को लेकर कुछ बड़े नेताओं ने उनकी आलोचना भी की है। वहीं रविवार को सोनू सूद ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सोनू ने कहा था कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर पार्टी ने उनका समर्थन किया है।

इसके अलावा सोनू ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें वे कुछ लोगों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सोनू ने लिखा, “हम सभी से निवेदन करते हैं कि केवल जरूरतमंद लोग ही हमसे मदद मांगे। हमारी टीम ने देखा है कि कुछ लोग पहले मदद मांगते है और बाद में अपना मेसेज डिलीट कर देते हैं, जिससे हमें परेशानी हो रही है। ऐसे में वास्तव में जरूरतमंद लोगों तक पहुचंने में दिक्कत हो सकती है। कृपया आप ऐसे लोगों के बारे में भी सोचे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here