देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की रफ़्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। हर दिन हज़ारों की संख्या में दिल्ली में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। इसके अलावा दिल्ली सरकार और उनकी व्यवस्था पर दिल्ली के ही लोग सवाल खड़े कर रहें है। सोशल मीडिया पर लगातार लोग दिल्ली की पस्त मेडिकल व्यवस्था की पोल खोल रहे है। जिसे देखते हुए हाल ही में CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मेडिकल स्टाफ को फटकार लगाते मौजूदा स्तिथि से खुद का पल्ला झाड़ लिया था।
वहीं अब दिल्ली के डॉक्टर्स को धमकी भरे लिहाज से चेतावनी देने को लेकर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़ी निंदा की है। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि CM केजरीवाल इस संकट के समय में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं। साथ ही एसोसिएशन का कहना है कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को धमका रहे हैं वह बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
और पढ़ें: प्राइवेट अस्पतालों पर भड़के केजरीवाल, कहा प्राइवेट अस्पतालों को करना होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने कहा ‘हम दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा डॉक्टर्स को दी जा रही चेतावनी और हॉस्पिटलों को दी जा रही धमकी का विरोध करते हैं। सर गंगा राम हॉस्पिटल के खिलाफ दर्ज FIR का भी विरोध किया जाता है। यह पूरे मेडिकल स्टाफ को हतोत्साहित करने जैसा है।’ दिल्ली के मेडिकल स्टाफ का कहना है कि दिल्ली सरकार के बयानों को देख कर ऐसा लग रहा है मानो वह मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स को कोई सजा देने का काम रहें हो। डॉक्टर्स के प्रयासों की सराहना करने की बजाए अरविंद केजरीवाल हर रोज़ नए फरमान जारी कर रहें है।