Honor V30 Pro 5G | Huwaei की Honor ने लॉन्च किया है Honor V30 Pro 5G, जाने क्या है खासियत

0
654

Honor V30 Pro 5G | ऑनर हमेशा से अपने नये नये एक्सपेरिमेंट्स के लिए जाना जाता है। इसी के साथ लॉन्च किया है Honor ने अपना सुपरफास्ट केरेन प्रोसेसर के साथ Honor V30 Pro 5G. Honor 5G का ये स्मार्टफोन ड्युल 5G को सपोर्ट करता है। Honor ने अपने इस स्मार्टफोन में मैट्रिक्स कैमरा का सेटअप दिया है साथ में सुपरसेंसिंग और ड्युल ois कैमरा का सेटअप दिया है।

क्या हैं फीचर्स

‌इस स्मार्टफोन की सबसे ख़ास बात ये है कि ये स्मार्टफोन लॉन्च होने के रिकॉर्ड 3 सेकंड में ही Out of sell हो गया। चलिये जानते है इसके शानदार फीचर्स को विस्तार से-

डिसप्ले

Honor ने अपने इस स्मार्टफोन में पंच होल डिसप्ले दी है। Honor V30 Pro 5G में आपको 6.57 इंच का एलसीडी डिसप्ले मिलता है 1080 × 2400 रेजोल्यूशन के साथ। इस स्मार्टफोन की डिसप्ले में 16 मिलियन कलर्स दिए हैं साथ ही इसमें आपकी फ्रंट और बैक दोनों साइड गोरिल्ला 5 ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें आपको 400 ppi कि पिक्सेल डेंसिटी भी दी गई है।

कैमरा

Honor V30 Pro 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जोकि इस स्मार्टफोन को बेहद अलग बनता है। रियर कैमरा में 40Mp+12Mp+8Mp दिया गया है जिसमे 40Mp का कैमरा वाइड एंगल के लिए दिया गया ही 12Mp का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया और 8Mp का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।

फ्रंट कैमरा में ड्युल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जो 32Mp+8Mp के सेटअप के साथ दिया गया है। Honor ने अपने इस स्मार्टफोन में कैमरा पे बहुत काम किया है जो हमे नाइट मोड में देखने को मिलता है।

सिम

ड्यूल सिम व आपको ड्युल 5G सपोर्ट मिलता है, हालांकि फिलहाल यह फीचर भारत में उपयोगी नहीं है, क्योंकि भारत में इस समय 5G कनेक्टिवी उपलब्ध नहीं है, इसमें आपको ड्युल 5G सपोर्ट मिलेगा। Honor ने भारत में इस मॉडल के नाम के अंत में Honor 5G को भी शामिल करने पर जोर दिया। Honor ने अपने टेस्ट में पाया है कि 5G नेटवर्क पर 2Gb पर सेकंड की स्पीड देता है। Honor ने अपने इस स्मार्टफोन में मेमोरी को एक्सपैंड करने के लिए कोई स्लॉट नहीं दिया है।

बैटरी

Honor V30 Pro 5G में 4100mah की बैटरी दी है और साथ में ही 40 वाट का सुपरफास्ट चार्जर दिया है। Honor 5G में आपको 27 वाट की वायरलेस चार्जिंग के साथ साथ इस स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। 40 वाट की फास्ट चार्जिंग से आपका फोन महज 30 मिनट में 0 से 60% फोन को चार्ज कर देता है।

स्टोरेज

Honor V30 Pro 5G में Honor ने 2 स्टोरेज वेरिएंट दिए है, 8Gb रैम और 128Gb रोम, 8Gb रैम और 256Gb रोम दी गई है। Honor5G में आपको UFS 3.0 की फास्ट स्टोरेज की सुविधा दी गई है।

कलर

Honor V30 Pro 5G अपने इस स्मार्टफोन में 3 कलर वेरिएंट दिए है “मिडनाइट ब्लैक”, “आइसलांडिक फ्रॉस्ट”, “ओसियन ब्लू”.

रैम

5G नेटवर्क को स्पोर्ट करने वाले Honor V30 Pro 5G में आपको में DDR5 8Gb RAM दी गई है जोकि UFS 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता जिसके कारण से आपको फास्टर बैंडविथ मिलती है और साथ में आपकी बैटरी की यूज़ भी कम होता है।

प्रोसेसर

Honor V30 Pro 5G में केरीन 990 5G चिपसेट दिया गया है साथ ही इसमें आपको 7nm+EUV टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी जोकि आपके फोन की पॉवर एफिशिएंसी को कम करता है। Honor V30 Pro 5G Android 10 पर आधारित कस्टमाइज्ड UI पर रन करता है।

सेंसर

Honor V30 Pro 5G में आपको ट्रिपल कैमरा के साथ 1/1.7″ का वाइड सेंसर दिया गया है और अल्ट्रा वाइड एंगल और माइक्रो विजन के लिये माइक्रो सेंसर भी इसमें उपलब्ध है। माइक्रो सेंसर से आप बिल्कुल फुल डेप्थ तक clearity को देख सकते है। साथ ही इसमें आपको 12Mp का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 8MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है जिससे 3× तक ऑप्टिकल ज़ूम कर सकते है और फ्रंट में f/2.2 का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है।

सिक्योरिटी

इसमें आपको सबसे अलग सिक्योरिटी दी गई है जोकि अबतक के available स्मार्टफोन्स में सबसे अलग है। इसमें आपको साइड माउंट फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है फोन को अनलॉक करने के लिए दिया गया है और साथ ही इसमें IR ब्लास्टर भी दिया गया है।

Honor 5G की ये सीरीज ऑनर स्मार्टफोन्स को एक नए लेवल पर लेकर जाता है, कोरोना की वजह से दुनिया थम से गई थी लेकिन अब दुनिया पटरी पर धिरे-धिरे वापिस लौट रही है इसी के साथ टेक्नोलॉजी भी अपने रंग में लौटने लगी है। Honor V30 Pro 5G आपकी उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है।

उम्मीद है आपको ये फोन पसंद आएगा

Honor V30 Pro 5G की कीमत अभी इंडिया में डिसाइड नहीं हुई है लेकिन जहाँ तक उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी कीमत 40000 के आस पास होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here