इन 10 चाइनीज़ Apps के बदले डाउनलोड कर सकते हैं ये भारतीय Apps

0
1282
Indian Apps List

Indian apps List | काफी समय से कई मुद्दों को लेकर भारत और चीन में रस्साकसी चल रही है। इसी बीच भारतीय लोगों में आजकल चाइना में बनी चीज़ें और चाइनीज़ एप्लीकेशन्स को बॉयकॉट करने का ट्रेंड शुरू हुआ है। सोशल मीडिया पर चल रहे कैंप में सभी #Boycottmadeinchina और #Boycottchineseproduct का इस्तेमाल कर अपने गुस्से का इज़हार कर रहे हैं।

भारत चाइना की चीज़ों को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले देशों में शामिल है। हालांकि कुछ समय से माहौल खराब होने की वजह से भारतीय Apps (Indian apps list) को तव्ज्जो पहले के मुकाबले अब ज्यादा मिल रही है। ज्यादातर चाइनीज़ एप्प्स की जगह अब सभी भारतीय अपने देश में बनी एप्प्स को ही Prefer कर रहे हैं।

शायद आपको ये लगता हो कि हर Chinese Apps का विकल्प मिलना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आज हम आपको ऐसी 10 Apps के नाम बताएंगे जो आपकी जिंदगी को पहले से आसान कर देंगे। पहले आप भी अपने सभी काम करने में चाइनीज़ एप्प्स को यूज़ करते होंगे लेकिन अब वक्त आ चुका है कि हम सभी स्वदेशी एप्प्स को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।

कौन सी हैं वो भारतीय Apps जो लेंगी चाइनीज़ Apps की जगह –

UC Browser and CM Browser

इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत में यूसी ब्राउसर को सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है। ये एक सर्च इंजन है जो आपकी रोजमर्रा कि जिंदगी में काम आने वाली हर छोटी से छोटी चीज़ की भी डिटेल रखता है। भारतीय शेयर बाज़ार में इसकी 14% हिस्सेदारी है। इसकी जगह आप गुगल क्रोम इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे फेमस कंपनी होने के साथ ही गूगल की शेयर बाज़ार में भी तूती बोलती है। आपको बता दें कि शेयर मार्किट में इसका 74% हिस्सा है। इसके अलावा आप मोज़िला फायरफोक्स और ब्रेव ब्राउसर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आपको प्राइवेसी पसंद है तो आप डक डक गो को भी Prefer कर सकते हैं।

Cam Scanner

ये एक ऐसी एप्प है जिससे हम हर डाक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं। बाज़ार में मौजूद स्कैनिंग मशीन्स से स्कैन करवाना काफी मेहंगा पड़ सकता है इसलिए आमतौर पर सभी एप्प के जरिए स्कैन कर अपने डाक्यूमेंट्स का काम जल्दी खत्म कर लेते हैं। ऐसी एप्प्स में Cam Scanner सबसे पहले नंबर पर हैं। इस एप्प के जरिए एक फोटो खींचने भर से ही डाक्यूमेंट स्कैन हो जाते हैं। हालांकि प्ले स्टोर पर इसके भी कई अलटरनेटिव्स हैं। कैम स्कैनर की जगह एडोब स्कैन या फिर माइक्रोसाफ्ट ऑफिस लेंस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसी कैटेगरी की एक एप्प रैपिड स्कैनर भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये सभी एप्प्स गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Xender & Share it

ये एप्प्स डेटा ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। कुछ समय पहले तक हमें डेटा को ट्रांसफर करने के लिए केबल की जरूरत होती हालांकि अब ये काम मात्र एक एप्प से हो जाता है। शेयर इट के बदले आप शेयर ऑल या जीयो स्विच का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही एप्प भारतीय हैं।

Viva Video

ये एक वीडियो एडिटिंग एप्प है जो आपके एंड्राइड फ़ोन में मौजूद फोटोज और वीडियोज़ से एक Montage बनाता है। वीवा एप्प सुरक्षा के लिहाज़ से भी सही नहीं है। माना जाता है कि ये एप्प शुरू होने से पहले कुछ प्राइवेसी सवाल पूछती है जो कि सही नहीं है। इसके बदले आप फोटो वीडियो मेकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फ्री लाइसेंस म्यूज़िक और फिलटर्स के साथ आता है।

WeChat

चैटिंग करने वाले सभी लोग इस एप्प के बारे में बखूबी जानते होंगे। वीचैट एक चाइनीज़ एप्प है जो कि चैटिंग के लिए इस्तेमाल कि जाती है। इसमें स्टीकर्स, स्माइलीज़ और अन्य सुविधाएं दी गई हैं। इसका सबसे अच्छा विकल्प है व्हाट्सएप्प। हालांकि वीचैट से ज्यादा यूजर्स व्हाट्सएप्प के हैं लेकिन काफी लोगों के फोन में अब भी वीचैट इंस्टॉलड है।

BeautyPlus & YouCam Perfect

ये एप्प फोटो की सुंदरता बढ़ाने में इस्तेमाल की जाती है। काफी फीचर्स के साथ प्ले स्टोर पर मौजूद इन एप्प्स को लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं। ब्यूटी enhance करने वाली ये एप्प्स चाइनीज़ हैं। इसके बदले आप इंडियन सेल्फी कैमरा नाम की एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

TikTok

ये चीन की एक सोशल मीडिया एप्प है जिस पर कोई भी अपने स्मार्टफोन के जरिए छोटी वीडियो बनाकर लोगों को शेयर कर सकता है। टिक टॉक को साल 2016 में सितंबर के महीने लॉन्च किया था। हालांकि इसे पॉपुलैरिटी साल 2018 में मिली। इसी के साथ उसी साल अक्टूबर में ये अमरीका में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप्प बन गया। वहीं भारत की बात की जाए तो यहां इसे डाउनलोड का आंकड़ा 100 मिलियन के ज़्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे हर महीने लगभग 20 मिलियन भारतीय इस्तेमाल करते हैं। इसकी जगह आप शेयरचैट नाम की इंडियन एप्प (Indian apps list) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी एक खास बात ये भी है कि इसपे मौजूद यूजर्स के साथ आप बात भी कर सकते हैं। इसी के साथ इसे 10 अलग भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Clean Master

ये एप्प फोन से temp files को डिलीट करने में मददगार है। क्लीनमास्टर एप्प फोन में मौजूद एक्सट्रा फाइल्स को डिलीट कर फोन मेमोरी को खाली रखने में मदद करता है। इसके बदले आप गूगल कंपनी की एप्प गूगल फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। इसे काफी लोगों ने पसंद किया है।

Club Factory & Ali Express

ये दोनों ही ई-कामर्स एप्प हैं। इनपर सभी तरह का सामान उपलब्ध है जिसे आप कुछ ही आसान स्टेप्स में खरीद सकते हैं। इन्हें इस्तेमाल ना करके आप फ्लिपकार्ट या अमेजन को यूज़ कर सकते हैं।

MI Store & Oppo Store

ये दोनों ही एप्प फोन में पहले से ही प्री इंस्टॉलड होती है जिन पर बाकी एप्प्स मौजूद हैं। इन्हें डिलीट कर आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here