योगी आदित्यनाथ ने अपना प्राईवेट प्लेन भी स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया, ताकि गोआ से जाँच उपकरण लाया जा सके

0
385

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोराना वायरस के संक्रमण से उत्तर प्रदेश के लोगों को उबारने में लगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यहाँ तक कि उन्होंने अपना सरकारी स्टेट प्लेन भी स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है ताकि कोरोना संक्रमण की जांच मशीन लाने के साथ ही कोरोना से जारी जंग में कोई रुकावट ना पैदा हो। सीएम योगी आदित्यनाथ का सरकारी जहाज नौ जून को कोरोना वायरस की ट्रूनेट मशीनों की खेप लेने के लिए गोवा जाएगा ऐसे में समय की बचत के लिए और तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री का सरकारी जहाज स्वास्थ्य विभाग के काम आ रहा है।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों के औचक निरीक्षण का दिया निर्देश

प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य उपकरणों को लाने के लिए स्टेट प्लेन की मदद ली जा रही है। लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। सूबे में इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार मेडिकल उपकरण मंगाने के लिए अपना सरकारी जहाज विभिन्न जगहों पर भेज चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले 1 जून 2020 को भी स्टेट प्लेन गोवा भेज चुके हैं, जहां से 21 मशीनें प्रदेश में आई थीं।अब मशीनें इमरजेंसी ऑपरेशन में काफी सहायक साबित हो रही हैं। इनके जरिए एक से डेढ़ घंटे में कोरोना की जांच होकर रिपोर्ट आ जाती है। सीएम की मंशा प्रदेश के सभी जनपदों को एक-एक ट्रूनेट मशीनें देने की है, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जा सके।

और पढ़ें: देश के सबसे प्रभावशाली मुख्यमंत्री की सूची में योगी आदित्यनाथ को मिला पहला स्थान

लॉकडाउन के कारण जब ट्रेनें चलना बंद हो गई थी। उस समय देश के दूसरे राज्य से कोरोना की जांच किट प्रदेश में लाना एक बड़ी समस्या बन गया था। तब मुख्यमंत्री ने 7 अप्रैल 2020 को अपना सरकारी जहाज बैंगलोर भेजा था और वहां से 150 ए स्टार फॉॢटट्यूड किट-2.0 मंगवाया था। यूपी में कोरोना की जांच में तेजी आए और इसके मामलों में कमी हो इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here