लॉकडाउन खुल रहा और कोरोना बढ़ रहा

0
359

नई दिल्ली: लॉकडाउन में ढील के बीच देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड 19 के संक्रमितों का कुल आंकड़ा आज 2 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,909 नए मामले सामने आए हैं और 217 लोगों की जान गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,00,303 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत इस बीमारी के चरम बिंदु से बहुत दूर है और रोकथाम के लिए किए गए उसके उपाय “बहुत प्रभावी” रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोविड-19 स्थिति को लेकर बताया कि सिर्फ मामलों की कुल संख्या और भारत के सातवें स्थान पर पहुंचने पर ही ध्यान देना गलत है। उन्होंने कहा कि देशों की आबादी पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

और पढ़ें: कोरोनावायरस के इलाज में रामबाण साबित हो रही है ये दवा, भारत और बांग्लादेश में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे

कोरोनावायरस अब तक 188 देशों में फैल चुका है। खबर लिखे जाने तक दुनियाभर में कोरोना के कुल 63,78,660 मामलों की पुष्टि हो चुकी है तथा 3,80,237 लोगों की मौत कोरोना के चपेट में आने से हो चुकी है। कुल 32,68,896 मरीज़ों का इलाज चल रहा है और 27,29,527 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

और पढ़ें: आपके काम की हैं ये जानकारी इसे पढ़ लेगें तो तरबूज खरीदने में कभी धोखा नहीं खाएंगे

दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित 10 देशों की सूची में भारत 7वें स्थान पर है। इस लिस्ट में अमेरिका 18 लाख से ज्यादा केस के साथ पहले नंबर पर है। अमेरिका में अब तक 1 लाख 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 5 लाख 26 हजार संक्रमितों के आंकड़ों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर रूस में 4 लाख 14 हजार से ज्यादा संक्रमित मामले हैं और यहां अब तक 4800 लोगों की जान गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here