PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को टक्कर देने की तैयारी में राहुल गांधी, जल्द शुरू कर सकते है ऑनलाइन पॉडकास्ट

0
369

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वह अपना खुद का ऑनलाइन पॉडकास्ट शूरू करने जा रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी पॉडकास्ट के माध्यम से लोगों से संवाद करते नजर आ सकते हैं। कांग्रेस पार्टी के दफ्तर से इस बात की जानकारी सामने आई है। कांग्रेस पार्टी के नेता के एक बयान में कहा गया ‘हम एक्सपर्ट्स की सलाह ले रहे हैं। फिलहाल हम योजना बना रहे हैं और इस पर चर्चा कर रहे हैं कि इस पर कैसे काम कर सकते हैं।’

और पढ़ें: ‘मन की बात’ में बोले PM मोदी- कोरोना की जंग में योग सबसे अहम, यहां जाने उनके कार्यक्रम की बड़ी बातें

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी का कहना है कि एक बार पॉडकास्ट फाइनल रिले में पहुंच गया तो उसके बाद ये ऑनलाइन कार्यक्रम पीएम मोदी के मन की बात को टक्कर दे सकता है। पार्टी ने ये भी दावा किया है कि 28 मई को हुए ऑनलाइन कार्यक्रम ‘स्पीक अप इंडिया’ को जनता से काफी समर्थन मिला था। पार्टी को सोशल मीडिया पर करीब 50 लाख से ज्यादा मैसेज भी मिले थे। इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर भी राहुल गांधी और उनकी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा हैं।

और पढ़ें: राहुल गांधी के वीडियो पर मायावती ने उठाए सवाल, कहा ‘प्रवासियों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार’

यही कारण है कि अब पार्टी ऑनलाइन पॉडकास्ट को शुरू करने की तैयारी कर रही है। ऑनलाइन पॉडकास्ट की बात करें तो पॉडकास्ट एक ऑडियो मैसेज या डिस्कसन है जिसे डिजिटल रूप से रिले या प्रसारित किया जाता है। हालांकि पीएम मोदी को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर टक्कर देने कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए इतना आसान नहीं होगा। प्रधानमंत्री को ऑनलाइन काफी लोग फॉलो करते है। हर सोशल साइट पर उनकी काफी अच्छी पकड़ है। इसके अलावा उनके रेडियो कार्यक्रम मन की बात को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here