योगी के नाम हुई एक और उपलब्धि, यूपी ने किये कोबिड अस्पतालों में 1 लाख बेड तैयार

कोरोना के खिलाफ युद्ध में यूपी सरकार का बड़ा कदम। कोरोना संक्रमित लोगों के लिए सर्वाधिक बेड्स का इतंजाम करने वाला राज्य बना उत्तर प्रदेश।

0
400

उत्तर प्रदेश | भारत की जनसंख्या के अनुसार सबसे बड़ा राज्य है उत्तर प्रदेश। परंतु अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से पीछे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसका श्रेय उत्तर प्रदेश की सरकार को दिया जा सकता है जिसका नेतृत्व कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ। इसी बीच कोरोना से युद्ध में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और नई उपलब्धि को अपने नाम किया है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 लाख बेड्स का इंतजाम किया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मई के अंत तक एक लाख बेड्स का इंतजाम करने की बात अपने अधिकारियों से कही थी। उत्तर प्रदेश में 3 स्तर के 25 अस्पतालों को तैयार किया गया है। इसके अलावा जांच के आंकड़े भी प्रतिदिन 10000 तक पहुंच गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने 15 जून तक 15000 से 20000 टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य अपने अधिकारियों को दिया है।

श्रमिकों की आर्थिक मदद कर रही है योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 34 लाख किसानों के खाते में ₹2-2 हजार की पहली किस्त अप्रैल में और दूसरी किस्त मई माह में भेजी जा रही है। इसके अलावा 3 करोड़ 26 लाख महिलाओं के जनधन खाते में ₹1630 करोड़ अप्रैल में और ₹1630 करोड़ की धनराशि मई माह में भेज दी गई है। उत्तर प्रदेश जनसंख्या के मामले में सबसे बड़ा राज्य माना जाता है। लेकिन अपनी तैयारियों के चलते यूपी में कोरोना का संक्रमण बाकि राज्यों के मुकाबले कम रहा।

और पढ़ें: देश के सबसे प्रभावशाली मुख्यमंत्री की सूची में योगी आदित्यनाथ को मिला पहला स्थान

पीएम मोदी को दी सफल कार्यकाल के लिए बधाई

योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आन मान के साथ राजनीति की धुरी को बदलने का कार्य किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले जो कार्य केवल नारों तक सीमित हो जाते थे, उन कार्यों को भी हकीकत में बदलने का काम मोदी सरकार ने किया है। सी एम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने 6 साल के सफल कार्यकाल के लिए पूरी केबिनेट को और प्रधानमंत्री मोदी जी को शुभकामनायें दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here