देश में इंडिया का नाम बदल कर भारत या हिंदुस्तान रखने को लेकर अकसर बहस छिड़ती रही है। अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी जा पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट में इंडिया का नाम बदल कर भारत रखने को लेकर एक याचिका दायर की गयी है जिसकी सुनवाई 2 जून को सुप्रीम कोर्ट में होगी। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी। हालांकि देश का नाम बदलने को लेकर पहले सुनवाई 29 मई को होनी थी लेकिन सीजेआई की गैरमौजूदगी के चलते इस मामले की सुनवाई को 2 जून तक टाल दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में शीर्ष अदालत से मांग की गयी है कि वह सरकार को अनुच्छेद 1 में बदलाव करने का निर्देश दे जिसके बाद देश का नाम इंडिया से बदल कर भारत या हिंदुस्तान कर दिया जाए। दिल्ली में रहने वाले याचिकाकर्ता का कहना है देश का नाम बदल दिए जाने से स्वतंत्रता आंदोलन में सेनानियों का बलिदान सार्थक हो पाएगा।
रिपोर्ट्स की माने तो याचिका वकील राज किशोर चौधरी के माध्यम से दायर की गई है जिसमे कहा गया है कि ‘समय अपने मूल और प्रामाणिक नाम से देश को पहचानने के लिए सही है, खासकर जब हमारे शहरों का भारतीय लोकाचार के साथ पहचानने के लिए नाम बदल दिया गया है। वास्तव में इंडिया शब्द को भारत के साथ प्रतिस्थापित किया जाना हमारे पूर्वजों द्वारा स्वतंत्रता की कठिन लड़ाई को उचित ठहराएगा।