प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल आज यानि 30 मई को पूरा हो गया है। अखंड भारत और आत्मनिर्भर भारत की ओर देश को ले जाते हुए पीएम मोदी का अभी तक दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष कई ऐतिहासिक निर्णयों का गवाह बना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके अलावा उन्होंने देश की जनता के लिए ऑडियो मैसेज भी जारी किया। उन्होंने कहा ‘कोरोना के कारण इस समय जो परिस्थितियां बनी है, उसके चलते मुझे आप लोगों के बीच आने का सौभाग्य नहीं मिल पाया। इसलिए इस पत्र के जरिये मैं आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं।’
आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा। मैं इस पत्र के द्वारा आपके चरणों में प्रणाम करने और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं….https://t.co/ZuHWB55AbN pic.twitter.com/v3GZvtFdj9
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2020
‘विजयपथ पर अग्रसर है भारत’
पीएम मोदी ने कहा ‘हमारे एक हाथ में कर्म और कर्तव्य है, तो दूसरे हाथ में सफलता सुनिश्चित है। कोरोना के खिलाफ भारत विजयपथ पर अग्रसर है। भारत में आर्थिक क्षेत्र में दुनिया को चकित और प्रेरित करने का सामर्थ्य है, लेकिन इसके लिए पहले देश को आत्मनिर्भर बनाना होगा।’ इसके अलावा उन्होंने इस संकट के बीच लोगों से जरुरी निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी किया।
ऑडियो मैसेज के जरिए जारी किया संदेश
दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑडियो मैसेज जारी कर देश के नाम संदेश दिया। उन्होंने ट्विटर अकाउंट से ये ऑडियो मैसेज जारी किया और कहा ‘आज से ठीक 1 साल पहले देश के लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। देश में दशकों बाद किसी पूर्ण बहुमत वाली सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी। इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसलिए ये मेरे लिए अवसर है आपको नमन करने का। भारत और लोकतंत्र के प्रति आपकी निष्ठा को प्रणाम करने का।’
हम आगे बढ़ेंगे, हम प्रगति पथ पर दौड़ेंगे, हम विजयी होंगे।
मेरा ऑडियो संदेश… https://t.co/PjU92gXVAr
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2020
जानिए PM मोदी के पत्र की कुछ अहम बातें
- 2019 में आपका आशीर्वाद देश के बड़े सपनों के लिए था, आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए था। इस एक साल में लिए गए फैसले इन्हीं बड़े सपनों की उड़ान है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ इस मंत्र को लेकर आज देश सामाजिक हो या आर्थिक, वैश्विक हो या आंतरिक, हर दिशा में आगे बढ़ रहा है।
- एक के बाद एक हुए इन ऐतिहासिक निर्णयों के बीच अनेक फैसले और बदलाव ऐसे भी हैं जिन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति और नए लक्ष्य दिए हैं। लोगों की अपेक्षाओं को भी पूरा किया है।
- देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसान, खेत मजदूर, छोटे दुकानदार और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक साथियो, सभी के लिए 60 साल की आयु के बाद 3 हजार रुपये की नियमित मासिक पेंशन की सुविधा सुनिश्चित हुई है।
- 2014 में जनता ने देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था, देश की नीति और रीति बदलने के लिए वोट किया था। उन 5 वर्षों में देश ने व्यवस्थाओं को जड़ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते हुए देखा है।
- उस कार्यकाल में जहाँ सर्जिकल स्ट्राइक हुई, एयरस्ट्राइक हुई, वहीं हमने वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स, GST, किसानों की बरसों पुरानी MSP की मांगों को भी पूरा करने का काम किया।
- उस कार्यकाल में जहाँ विश्व में भारत की आन बढ़ी तो वहीं हमने गरीबों के बैंक खाते खोलकर, मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर, शौचालय बनवाकर, घर बनवाकर गरीबों की गरिमा बढ़ाई।
- पिछला कार्यकाल देश की अनेक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समर्पित रहा।
- बीते एक वर्ष में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ज्यादा चर्चा में रहे और इस वजह से इन उपलब्धियों का चर्चा में आना स्वाभाविक है।
और पढ़ें: भारत सुरक्षित हाथों में है, और पहले से कई अधिक शक्तिशाली भी है! 2 दिनों के अंदर घटी इन घटनाओं ने किया साबित - सामान्य जन के हित से जुड़े बेहतर कानून बनें, इसके लिए भी पिछले 1 साल में तेजी से काम हुआ और पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। यही कारण है कि कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट हो, चिटफंड कानून में संशोधन हो, दिव्यांगों, महिलाओं और बच्चों को अधिक सुरक्षा देने वाले कानून हों, ये सब तेजी से बन पाए हैं।
- ताली-थाली बजाने और दीया जलाने से लेकर भारत की सेनाओं द्वारा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान हो, जनता कर्फ्यू या देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान नियमों का निष्ठा से पालन हो, हर अवसर पर आपने ये दिखाया है कि एक भारत ही श्रेष्ठ भारत की गारंटी है।