देश में कोरोनावायरस का संक्रमण में बहुत तेजी से फैल रहा है। लॉकडाउन में ढील देने के कारण भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में नौवें स्थान पर आ चुका है। लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने में केवल 2 दिन शेष रह गए हैं। पूरा देश इस समय संशय की स्थिति में है कि क्या लॉक डाउन 5.0 लगेगा अथवा नहीं?
इसी पर बयान देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि, “सरकार 31 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को मौजूदा शर्तों के साथ आगे जारी रख सकती है। गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने अपने बयान में कहा कि कोरोना का ग्राफ भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसे रोकने का केवल एक उपाय है लॉक डाउन। सावंत ने लॉकडाउन के संबंध में कहा, “हम गृह मंत्रालय के समक्ष अपने विचार रखेंगे और गोवा में रेस्टोरेंट होटल जिम और मॉल खोलने की इजाजत मांगेंगे।
इसके अतिरिक्त गृह मंत्रालय ने कुछ मीडिया संस्थानों के द्वारा लॉक डाउन 5.0 के संबंध में किए जा रहे दावों का खंडन किया है। गृह मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया इन दावों में कोई दम नहीं है। देश में लॉकडाउन की अवधि को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच मीटिंग जारी है। इससे पहले गृहमंत्री ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों से फोन पर सम्पर्क किया था। आज मुख्यमंत्रियों से विचार विमर्श के बाद लॉकडाउन पर अहम फैसला लिया जा सकता है।
Image Source: Tweeted by @ians_india