हेमा मालिनी के इस विज्ञापन पर लोगों ने जताया एतराज, अभिनेत्री ने ट्वीट कर सफाई में कही ये बात

0
544

भारत में लोग अपने पसंदीदा स्टार्स को भगवान की तरह मानते है और यह बात विज्ञापन बनाने वाली कंपनियां भी अच्छी तरह जानती हैं। अपनी प्रॉड्क्ट्स बेचने के लिए बड़ी कंपनियां फिल्मी सितारों को कंपनी का ब्रांड एम्बेस्डर बनाती हैं। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) पिछले काफी समय से केंट वॉटर प्यूरिफायर (Kent Water Purifier) की ब्रांड एम्बेस्डर बनी हुई है। हाल ही में इसी कंपनी ने एक नया प्रॉडक्ट आटा और ब्रेड मेकर लॉन्च किया था, जिसके विज्ञापन को लेकर ट्वीटर पर लोगों ने काफी एतराज जताया था।

इस प्रॉडक्ट के विज्ञापन में कुछ ऐसी बातें लिखी थी, जो लोगों को पसंद नहीं आ रही थी। विज्ञापन में लिखा था, “क्या आपके घर आने वाली मेड अपने हाथों से आटा गूंथती है? उसके हाथ संक्रमित हो सकते है!” लोगों ने इस लाइन को भेदभाव वाली और रेसिस्ट बताया था। इसके बाद यूजर्स ने ट्वीटर पर हेमा मालिनी की भी काफी आलोचना की थी। इस पूरे मामले पर अब हेमा मालिनी का बयान सामने आ गया है और उन्होंने खुद को विज्ञापन से अलग कर लिया है।

हेमा मालिनी ने लिखा, “केंट आटा मेकर (Kent Atta Maker) का जो नया विज्ञापन आया था, वह मेरी मान्यताओं से मेल नहीं खाता है। कंपनी के चेयरमैन इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांग चुके हैं। मैं समाज के हर वर्ग का सम्मान करती हूँ।” विज्ञापन को लेकर विवाद बढ़ने के बाद कंपनी ने एक लिखित तौर पर भी माफी मांगी है और अपना विज्ञापन वापस ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here