भारतीय ऐप Mitron दे रहा है TikTok को कड़ी टक्कर

0
477

हाल ही में पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में लोगों से लोकल के लिए वोकल होने को कहा था । प्रधानमंत्री की स्पीच का प्रभाव कुछ ऐसा हुआ की जायदातर भारतीयों ने चीनी समानों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। Tik Tok चीनी एप्प है और फिलहाल भारत में इसको दो तरह की मुश्किलों का सामना कर रहा है। इसका अंदाजा हाल ही में tik-tok chinese app की गिरती हुई रेटिंग से लगाया जा सकता है। कुछ दिनों पहले tik-tok की रेटिंग 4.5 थी जो गिरकर 1.5 तक चली गयी थी। इसी बीच टिक टॉक जैसा एक भारतीय ऐप Mitron आ चुका है। चीनी ऐप Tik Tok समय-समय पर चर्चा में रहता है। हाल ही में एसिड अटैक जैसे कॉन्टेंट को लेकर इस एप्प को एक बार फिर से बैन करने की मांग की गई।

इसी बीच Tik Tok जैसा ही एक भारतीय एप्प मित्रों (Mitron) आ चुका है। काफी कम समय में Mitron App की पॉपुलैरिटी बढ़ी और फिलहाल प्ले स्टोर के मुताबिक ये भारत के पॉपुलर एप्पस में से एक बन चुका है। गौरतलब है कि इसे महीने भर पहले ही लॉन्च किया गया था। महीने भर पहले लॉन्च हुए इस एप्प को अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। शुरुआती दौर में अगर इसके डाउनलोड को देखें तो अभी के लिए ये चीनी एप्प Tik Tok को टक्कर देता नजर आ रहा है। Mitron एप्प ऐसे समय पर आया है जब लोग विरोध में Tik Tok एप्प की रेटिंग लगातार कम कर रहे हैं। हालत ये है कि इस एप्प की रेटिंग 1.5 तक पहुंच गई। इसके पीछे की दूसरी वजह हैं यूट्यूबर कैरी मिनाटी द्वारा टिक टॉक को लेकर बनाया गया रोस्ट वीडियो है।

आपको बता दें कि कैरी मिनाटी नाम के एक भारतीय YouTuber ने एक Tik Tok यूजर को अपने यूट्यूब वीडियो में बुरा भला कहा था, इसके बाद यू्ट्यूब ने कैरी के वीडियो को डिलीट कर दिया। चूंकि कैरी मिनाटी (असली नाम अजय) के यूट्यूब सब्सक्राइबर और फैंस करोड़ों में हैं, इसलिए उनके फैंस ने Tik Tok की रेटिंग कम करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं टिक टॉक के पुराने और ऐसे एसिड अटैक से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट को वायरल किया गया और बात महिला आयोग तक पहुंच गई। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अभी गूगल प्ले स्टोर के फ्री एप्पस चार्ट में Mitron 11वें नंबर पर है।

हालांकि ये इससे ऊपर भी आ चुका है। इस लिस्ट में नंबर-1 पर आरोग्य सेतू एप्प है, जबकि दूसरे नंबर पर टिक टॉक और तीसरे पर वॉट्सएप्प है। ये एप्प भी टिक टॉक के ही तर्ज पर तैयार किया गया है। ये एप्प खुद को शॉर्ट वीडियो और सोशल प्लेटफॉर्म बताता है। दावा किया गया है कि ये लोगों को उनके इनोवेटिव आइडिया और ह्यूमर दिखाने के लिए बनाया गया है। टिक टॉक की तरह ही यहां वीडियो बनाए जा सकते हैं, एडिट किए जा सकते हैं और उन्हें दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है। ये एप्प 7.9MB का है और ये आपके स्मार्टफोन का वो तमाम परमिशन ऐक्सेस करता है जो आप टिक टॉक को देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here