BSNL Recharge Plans | टेलीकॉम कंपनी ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ बीएसएनएल (BSNL) ने हाल ही में बहुत सारे नए प्लान्स पेश किए हैं। BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्री-पेड प्लान भी पेश किया है, जिसकी कीमत 699 रुपये है। इतना ही नहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 786 रुपये का प्रीपेड प्लान भी पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने पहले एक STV 118 और एक कॉम्बो 18 प्रीपेड प्लान पेश किए है। देश में जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है, उसके बाद से ही बीएसएनएल कई दिलचस्प plans लेकर आया था।
BSNL के 699 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्री-पेड प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 500 एमबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग 250 मिनट प्रतिदिन यूज़ कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 60 दिनों के लिए कॉलर ट्यून की सब्सक्रिप्शन भी देगी। इस प्री-पेड प्लान की वेलिडिटी 160 दिनों की है। लेकिन प्रमोशनल ऑफर लागू होने के बाद इसकी वैधता 180 दिन की हो जाएगी। वहीं इस प्लान को केवल कंपनी की आधिकारिक साइट से ही रिचार्ज किया जा सकता है। ग्राहक इस प्लान को कंपनी की आधिकारिक साइट (https://www.bsnl.co.in/) पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको हर दिन 100 एसएमएस करने की भी सुविधा मिलेगी।
बीएसएनएल का स्पेशल प्लान 786 रुपये का है, इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। कंपनी ग्राहकों को 786 रुपये का टॉकटाइम देगी। यूजर्स को इस प्लान में कुल 30 GB ही डाटा मिलेगा, इसमें रोजाना के हिसाब से डाटा नहीं दिया गया है। यह प्रमुख रूप से एक कॉलिंग प्लान है जहां आपको 786 रुपये के लिए 786 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। ग्राहक टेलीकॉम टॉक के अनुसार 25 मई, 2020 से 21 जून, 2020 के बीच इस प्रीपेड प्लान के साथ अपने नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकि बीएसएनएल अतिरिक्त ऑफर के रूप में 20 दिनों की अतिरिक्त वैधता भी प्रदान कर रहा है।
बीएसएनएल द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कुछ और भी प्री-पेड प्लान पेश (BSNL Recharge Plans) किये गए है। यह प्लान पुडुचेरी और लक्षदीप सहित 22 सर्किल्स में उपलब्ध है। प्लान की कीमत 18 रुपये है। इसमें यूजर को 30 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान के तहत पूरे देश में बीएसएनएल और गैर-बीएसएनएल नंबरों पर 250 मिनट तक की मुफ्त कॉलिंग करने की सुविधा मिलेगी। वहीं BSNL ने 108 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान भी पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को रोजाना 1 GB डाटा और 500 SMS करने की सुविधा मिलेगी। BSNL ने ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क दिल्ली और मुंबई सर्किल समेत कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए हैं। इस पैक की वैधता की बात करें तो वह 28 दिनों की है।