भाजपा ने की राष्ट्रपति शासन की मांग, सांसद राउत बोले सरकार मजबूत

0
361

कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव महाराष्ट्र में देखा जा रहा है। पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र सरकार और योगी सरकार के बीच जुबानी जंग चल रही है। तो वहीं प्रवासियों को घर भेजने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी महाराष्ट्र सरकार को घेरा। इसी बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की।

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बताया “कि उद्धव ठाकरे सरकार स्थिर है। और कांग्रेस व एनसीपी सरकार के साथ है। सरकार को कोई खतरा नहीं है।” संजय राउत ने ट्वीट कर कहा “शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने कल शाम मातोश्री भवन में मुलाकात की दोनों नेताओं के बीच डेढ़ घंटे तक बातचीत चली। अगर कोई सरकार की अस्थिरता के बारे में खबर फैला रहा है। तो उसके पेट में दर्द मना जा सकता है। सरकार मजबूत है चिंता की कोई बात नहीं। ”

आज शाम 4:00 बजे भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मीडिया से मुखातिब होंगे और लगातार भाजपा पर उठ रहे सवालों के जबाब देंगे। इससे पहले BJP की ओर से नारायण राणे ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी।इससे पहले श्रमिकों के मुद्दे पर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सरकार आमने सामने थीं। सरकार के खिलाफ राज्य भर में बीजेपी का आंदोलन चल रहा है। अकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की संख्या 50,000 से ज्यादा पहुंच चुकी है। ऐसे में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र सरकार पर आक्रामक हो चुकी है कहा यह भी जा रहा है कि आज शाम तक देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मुलाकात करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here