कोरोना महामारी के कारण दो महीने से बंद बड़ी मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर शूटिंग शुरू हो गई है। सोमवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आर. बाल्की (R. Balki) के साथ मिलकर स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के लिए एक विज्ञापन शूट किया है। इस विज्ञापन में लोगों को लॉकडाउन के बाद उनकी क्या जिम्मेदारी रहेगी, इस बात की जानकारी दी जाएगी। लॉकडाउन के दौरान शूटिंग के लिए महाराष्ट्र सरकार ने स्पेशल परमिशन दी है।
Safety precautions being followed on #AkshayKumar and #RBalki new Ad shoot amid #lockdown @akshaykumar pic.twitter.com/vergrPCtDO
— IndiaTV ShowBiz (@IndiaTVShowbiz) May 25, 2020
यह शूटिंग कमालिस्तान स्टूडियो (Kamalistan Studio) में की गई, जिसमें बहुत ही सख्ती से सभी सरकारी आदेशों और नियमों का पालन किया गया। आर.बाल्की ने बताया कि सेट पर बहुत ही कम क्रू मेंबर्ज मौजूद थे। सभी स्टाफ और कलाकारों को मास्क पहनना अनिवार्य था। बाहर से आने वाले सभी लोगों का तापमान चेक किया गया और सैनिटाइज़र मशीन से गुजरने के बाद ही उन्हें सेट पर एंट्री दी गई।
President of #FWICE #BNTiwari on #AkshayKumar, #RBalki's ad-campaign shoot pic.twitter.com/G8knA4EElg
— IndiaTV ShowBiz (@IndiaTVShowbiz) May 25, 2020
मौजूदा हालातों को देखते हुए मुमकिन है कि लॉकडाउन के बाद जब शूटिंग शुरू होगी तो सभी सेट्स पर इसी तरह का नज़ारा देखने को मिलेगा। आर. बाल्की के साथ अक्षय कुमार इससे पहले पैडमैन (Padman) और मिशन मंगल (Mission Mangal) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके है। कोरोना संकट से निपटने के लिए पिछले दिनों अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट किए थे, जिसके लिए पीएम मोदी ने उनको शुक्रिया भी कहा था।
Image Source: Instagram