अपनी मूर्ति बनने की खबर सुनने पर सोनू सूद ने दिया मजेदार जवाब, सोशल मीडिया पर उठी भारत रत्न देने की मांग

0
452

पूरे देश में पिछले दो महीने से लॉकडाउन लागू है और इसी कारण हज़ारों मजदूर अपने घर से दूर फंसे हुए है। मुंबई में भी इसी तरह हज़ारों प्रवासी मजदूर फंसे है, जिनको घर भेजने का जिम्मा भारतीय अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने उठाया है। खबरों के मुताबिक सोनू सूद अभी तक 12 हज़ार से अधिक लोगों को उनके घर तक पहुंचा चुके है। पिछले कुछ दिनों से लगातार सोनू सूद के इस नेक काम की खबरें आ रही है। सोशल मीडिया पर भी सोनू सूद की काफी तारीफें हो रही है।

इसी बीच खबर है कि बिहार के सिवान जिले में सोनू सूद की मूर्ति (Sonu Sood Idol) बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। एक यूज़र ने ट्वीटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, “बिहार का जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने के तैयारी में। सलाम Sir बहुत बहुत प्यार आपको।” सोनू सूद ने इस ट्वीट का बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए लिखा, “भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना।”

सोनू सूद का यह ट्वीट उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग भी उठने लगी है। इसके अलावा कुछ लोग सोनू सूद को भगवान का दर्जा भी दे रहे है। हाल ही में सोनू सून ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब तक वे हर एक मजदूर को घर नहीं पहुंचा देते, उनका यह अभियान जारी रहेगा। सोनू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक नंबर शेयर किया है और लिखा है कि यदि कोई मजदूर अपने घर जाना चाहे तो वे सीधे इस नंबर पर संपर्क कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here