शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मुख्य पत्र सामना के माध्यम से योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना हिटलर से की थी। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था कि “एक भूखा बच्चा ही अपनी माँ को ढूंढता है। अगर महाराष्ट्र सरकार ने ‘सौतेली माँ’ बनकर भी सहारा दिया होता तो महाराष्ट्र को गढ़ने वाले हमारे उत्तर प्रदेश के निवासियों को प्रदेश वापस न आना पड़ता!”
नाटक करने की आवश्यकता नहीं है
योगी आदित्यनाथ ने शिवसेना और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा था”अपने घर पहुंच रहे सभी बहनों भाइयों का प्रदेश में पूरा ख्याल रखा जायेगा। अपनी कर्मभूमि को छोड़ने के लिए मजबूर करने के बाद उनकी चिंता का नाटक मत कीजिए। सभी श्रमिक कामगार बंधु आश्वस्त हैं कि अब उनकी जन्मभूमि उनका हमेशा ख्याल रखेगी, शिवसेना और कांग्रेस आश्वस्त रहे।'”
महाराष्ट्र सरकार ने किया श्रमिकों के साथ छल
योगी आदित्यनाथ के ट्वीट में लिखा था कि “अपने खून पसीने से महाराष्ट्र को सींचने वाले कामगारों को शिवसेना और कांग्रेस की सरकार से केवल छलावा ही मिला है। लॉक डाउन में उनके साथ धोखा किया गया और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया और घर जाने को मजबूर किया । इस अमानवीय व्यवहार के लिए मानवता कभी भी उद्धव ठाकरे को माफ नहीं करेगी।”
Image Source: Tweeted by @ians_tweets