कुछ ही महीनों बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। सभी विधानसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त करने बाद भाजपा ने जमीनी स्तर पर रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। इस बार कोरोना के संकट को देखते हुए भाजपा प्रचार के लिए डिजिटल प्रचार को प्रमुखता देगी। पीएम मोदी लगातार देश की जनता से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने का आग्रह कर रहे है। इसी अपील को भाजपा बिहार विधानसभा चुनावों में भी जारी रखेगी।
पार्टी की बड़ी बड़ी रैलियों के स्थान पर फेसबुक लाइव, व्हाट्सएप समूह और यूट्यूब लाइव पर जोर देगी। इसके लिए भाजपा ने सप्तऋषि कमेटी पर अभी से काम करना शुरू कर दिया है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्य के सभी बूथों पर 7 लोगों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए है। इसी कमेटी को सप्तऋषि के नाम से जाना जाएगा। पूरे बिहार में 72,723 बूथ हैं। बीजेपी सभी बूथों पर सप्तऋषियों की एक टीम बनाएगी।
खास बात ये है कि इस कमेटी में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के एक एक कार्यकर्ता को शामिल किया जाएगा। प्रदेश के चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश की कोर कमेटी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 3 घंटे तक बात की। कहा जा रहा है बीजेपी अध्यक्ष द्वारा बूथ कमेटी में जाती समीकरण का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India