तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक की दिग्गज कंपनी रिलायंस अब रिटेल सेक्टर में अपने पैर पसार रही है। इसीलिए कंपनी ने मुंबई में सफल ट्रायल के बाद जियोमार्ट सर्विस (Jio Fiber) को कई शहरों में लॉन्च कर दिया है। जियोमार्ट के ग्राहक अब कंपनी की नई लॉन्च की गई वेबसाइट jiomart.com पर जा सकते हैं जिस पर आपको वर्तमान में स्टेपल, फलों और सब्जियों, डेयरी और बेकरी, स्नैक्स और ब्रांडेड खाद्य पदार्थों, पेय पदार्थों, व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू प्रोडक्ट मिल जाएंगे।
हालांकि अभी तक किन शहरों में जीयो मार्ट सर्विस चालू हुई है, उसकी लिस्ट कंपनी ने जारी नहीं की है। लेकिन आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना पिन कोड दर्ज करके पता लगा सकते हैं कि आपको एरिया में जियोमार्ट डिलिवरी सर्विस दे रही है या नहीं। वैसे विभिन्न मेट्रो शहरों से पिनकोड की जांच करने पर पता चलता है कि यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु जयपुर सहित अधिकांश महानगरों में उपलब्ध है कर दी गयी है।
अब आपको जानकरी देते है कैसे होगी जियोमार्ट पर पेमेंट
जियोमार्ट एक ऑनलाइन किराना शॉपिंग पोर्टल है जो रिलायंस के रिलायंस फ्रेश और रिलायंस स्मार्ट स्टोर द्वारा चलाया जाता है। इसके अलावा कंपनी का reliancesmart.in भी jiomart.com पर रीडायरेक्ट करता है। भुगतान के लिए कंपनी वर्तमान में केवल नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड ऑप्शन दे रही है। यदि आपका ऑर्डर मूल्य 750 रु से कम है तो आपसे डिलिवरी चार्ज 25 रुपये लिया जाएगा।
पिछले महीने अप्रैल में कंपनी ने अपना व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट शुरू किया था जिसे ग्राहक अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और इसी से ऑर्डर दे सकते हैं। व्हाट्सएप सर्विस वर्तमान में कुछ चुनिंदा पिनकोड में ही सीमित है। रिलायंस (Jio Fiber) का उद्देश्य अपने ऑफलाइन और ऑनलाइन कॉमर्स को मर्ज करना है। व जिओ देश भर के किराना स्टोर को जोड़ने पर काम कर रहा है ।जिससे आपको आर्डर किया गया सामान मिल सके। इसके लिए कंपनी अपने फ्रेश और स्मार्ट आउटलेट से इन्वेंट्री खरीद के माध्यम से अपने ऑनलाइन कारोबार को मजबूत करेगी। साथ ही ये हाइपर लोकल रिलायंस स्मार्ट पॉइंट्स भी जल्द अपने देश में ला रही है।