मजदूरों की रोजगार की मांग पर विधायक बोले – जो बाप तुमको जन्म दिया है वो क्या तुमको रोज़गार दिया

0
466

बिहार | जनता के वोट पर जीत हासिल करने के लिए नेता चुनाव के वक्त जनता से बड़े बड़े वादें करते हैं, और जीत जाने के बाद वह जनता को भूल जाते है। इन दिनों कोरोना में लगे लॉकडाउन की वजह से काम न होने के कारण कई मजदूरों को मजबूरी में वापिस अपने घर जाना पड़ रहा है। ऐसे में बिहार के शेखपुरा के विधायक रणधीर कुमार सोनी एक क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे। विधायक रणधीर कुमार सोनी के क्वारंटाइन सेंटर पहुँचते ही प्रवासी श्रमिकों ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिए। प्रवासी श्रमिकों ने सवालों की बौछार करके उन्हें निरुत्तर कर दिया।

एक गांव के क्वारेंटाइन सेंटर में पहुंचे विधायक से मजदूरों ने रोजगार की मांग की। उन्होंने विधायक से कहा कि अगर उन्हें रोजगार यहीं मिले तो कोई बाहर क्यों जाए। लॉकडाउन के दौरान बिहार के इन प्रवासी श्रमिकों को अन्य राज्यों से लाकर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। बिहार के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड के विधायक रणधीर कुमार सोनी अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक चांदी नामक गांव के क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचे। जब वहां प्रवासी श्रमिकों ने उनसे काम कि मांग की।

उन्होंने अपने अलग अंदाज में कहा कि ”जो बाप तुमको जन्म दिया है वो क्या तुम को रोज़गार दिया। प्रवासी श्रमिकों ने विधायक रणधीर कुमार सोना से यह भी कहा कि बिहार में हर जगह रोजगार की सुविधा होनी चाहिए ताकि किसी को बाहर न जाना पड़े। यदि यहीं रोजगार मिले तो कोई दूसरे राज्य में क्यों जाए। कुछ मजदूरों ने विधायक से यह भी पूछ लिया कि आखिर आज तक आपने इस गांव में क्या सुविधा दी? इस पर जेडीयू विधायक सोनी ने कहा कि ये मजदूर हैं या नेता। इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में बिहार के नेता अपने विधानसभा क्षेत्र में घर लौटे श्रमिक मजदूरों की सुध ले रहे है, ऐसे संकट की स्थिति में प्रवासी मजदूरों को विधायक रणधीर कुमार सोना का दिया गया ये बयान उनके लिए आगामी चुनाव में मुसीबत खड़ी न कर दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here