इस भाषा को 23वीं अधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाना चाहते हैं रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर शुरू की नई मुहीम

0
407

भारतीय अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने सोशल मीडिया पर एक नई मुहीम शुरू की है, जिसमें उन्होंने देश के सभी लोगो का समर्थन मांगा है। उन्होंने हाल ही में एक पिटिशन पर हस्ताक्षर किए है, जो भारतीय सांकेतिक भाषा (Indian Sign Language or ISL) को भारत की 23वीं अधिकारिक भाषा बनाने के संदर्भ में है। रणवीर ने इंस्टाग्राम पर रैपर कवि स्पिटफियार (Spitfire) के वार्तालाप (Vartalap) का एक वीडियो भी शेयर किया है।

इस वीडियो में अलग-अलग तरह के संकेत नज़र आ रहे है, जो सांकेतिक भाषा में इस्तेमाल किए जाते है। रणवीर ने कहा कि नेशनल एसोसिएशन ऑफ डेफ (National Association of Deaf) से भी वे जल्द ही इस बारे में बात करेंगे। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यह प्रयास सांकेतिक भाषा को भारत की 23वीं अधिकारिक भाषा (23 rd official language of India) बनाने के लिए किया जा रहा है। इस वीडियो को ध्यान से देखें, उम्मीद है कि ये आपको जरूर पसंद आएगी।”

गौरतलब है कि भारतीय संविधान (Indian Constitution) में अभी केवल 22 भाषाओं को अधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है। यदि रणवीर की यह मुहीम सफल होती है तो संविधान में संशोधन कर सांकेतिक भाषा को इसमें जगह दी जा सकती है। रणवीर के वर्कफ्रंट की बातें कर तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘83’ रिलीज़ होने वाली है। पिछले दिनों इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने की खबरें भी आई थी, लेकिन फिल्ममेकर्स ने साफ कर दिया कि यह फिल्म लॉकडाउन के बाद बड़े पर्दे पर ही रिलीज़ होगी।

Image Source: Tweeted by @RanveerOfficial

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here