इरफान खान और ऋषि कपूर के प्रति केआरके ने किए ये विवादित ट्वीट, मुंबई में दर्ज की गई एफआईआर

0
402

दिवंगत बॉलीवुड नेता इरफान खान और ऋषि कपूर के प्रति अभद्र ट्वीट करने के मामले में कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (Kamal R Khan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। केआरके अक्सर ही अपनी विवादित टिप्पणियों के कारण विवादों में घिरे रहते है। युवा सेना कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल ने मुंबई के बांद्रा थाने में केआरके के खिलाफ एफआईआर (FIR against KRK) दर्ज कराई है। केआरके के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन उनकी पड़ताल जारी है। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की तबियत बिगड़ने पर उन्हें 29 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद केआरके ने ट्वीट किया था कि, “सर जल्दी ठीक होकर वापस आना! निकल मत जाना। शराब की दुकाने 2-3 दिन में खुलने ही वाली है।” उनके इस ट्वीट की काफी आलोचना भी की गई थी।

इससे पहले 29 अप्रैल को इरफान ने दुनिया को अलविदा कहा था। इरफान खान की मौत से कुछ दिन पहले ही उनकी माँ का भी देहांत हो गया था, जिसके बाद केआरके ने एक और घटिया ट्वीट किया था। केआरके ने लिखा था, “इरफान खान के गुनाहों की सजा ही उन्हें मिल रही है। इसी कारण उन्हें कैंसर की बीमारी हुई और उनकी माँ की मृत्यु भी हुई है।” उनके इस तरह के विवादित ट्वीट के कारण ही यूज़र्स ने कई बार उनका अकाउंट सस्पेंड करने की मांग भी की है।

Image Source: Twitter (File Photo)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here