यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिरों के संरक्षण के लिए कितने सहज रहते है ये आज तक किसी से छिपा नहीं है लेकिन प्रदेश में विकास को गति देने के खातिर सीएम योगी ने एक ऐसी परंपरा की शुरुआत कर दी है जिसे देख कर हर कोई हैरान है। योगी के अलावा अन्य कोई ऐसा मुख्यमंत्री नहीं है जिन्होंने विकास के लिए अपने ही राज्य के मंदिर की दीवारों पर बुलडोजर चलवा दिया हो। हैरान करने वाली बात ये है कि जिस मंदिर की चारदीवारी पर सीएम योगी ने बुलडोजर चलवाया हैं, उसके वह पीठादेश्वर है।
दरअसल गोरखपुर से मोहद्दीपुर तक बनने वाले 17 किलोमीटर के फोरलेन के लिए गोरखपुर की एक नहीं बल्कि 200 दीवारों पर बुल्डोजर चलवा दिया गया। कहा जा रहा है कि ये 200 दीवारें और लगभग 100 दुकानें इस फोरलेन के बीच में आ रही थी। जिसके चलते महंत योगी ने ये आदेश दिया। पिछले 4 दिनों से लगातार दीवारों को हटाने का कार्य किया जा रहा है।
हालांकि फोरलेन के लिए हटाई जा रही इन दुकानों के लिए अलग से नई जगह पर व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए योगी सरकार ने मंदिर प्रबंधन को निर्देश भी दे दिए है। वहीं अगर 17 किलोमीटर तक बनने वाले इस फोरलेन हाईवे की बात करें तो आने वाले समय में शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को जाम से बड़ी राहत मिल सकती है।