कोलकाता में पुलिसकर्मियों ने अपने ही अधिकारी की कर दी पिटाई

0
297

कोलकाता | पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कई पुलिस कांस्टेबल्स ने मिलकर एक डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों का आरोप है कि जिस बैरक में पुलिसकर्मी रह रहे थे, उसे एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सैनिटाइज नहीं किया गया। इसी के चलते आक्रोश में आकर पुलिस कर्मियों ने ही अपने सीनियर अधिकारी को पीट दिया। कोलकाता में इस तरह का मामला पहली बार सुनने में आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों ने ही अपने अधिकारी की पिटाई कर दी हो।

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में फैली अव्यवस्था को लेकर यहाँ प्रोटेस्ट चल रहा था। नाराज पुलिस कांस्टेबल्स और पुलिसकर्मी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के बाहर लाठी-डंडे लेकर जमा हो गए। इसी बीच पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में अपने परिवार के साथ रहने वाले डीसी नाराज भीड़ को समझाने के लिए बाहर आए। उनसे वहां मौजूद लोगों ने पहले तीखी बहस की फिर एजेसी बोस रोड पर दौड़ा लिया। लोगों ने उन्हें पकड़ कर पीट दिया। वरिष्ठ अधिकारी को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कोलकाता पुलिस के निचले रैंक के पुलिसकर्मियों के आरोप हैं कि ट्रेनिंग स्कूल में हैंड सैनेटाइजर की उचित व्यवस्था नहीं कराई गई है। वरिष्ठ पुलिसकर्मी केवल वादा कर रहे हैं, लेकिन असली में कुछ नहीं हो रहा है। पुलिसकर्मियों का यह भी कहना है कि बेहद तनाव के इस दौर में पुलिसकर्मियों के आराम करने के लिए अपर्याप्त व्यवस्था है। बैरक में सैनिटाइजेशन ढंग से नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से पुलिस थानों में संक्रमण होने का खतरा है।

Image Attribution: Schwiki / CC BY-SA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here