Salman Khan Movies | बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है। एक रोमांटिक हीरो से लेकर एक्शन हीरो तक, हर भूमिका में सलमान के फैंस ने उन्हें पसंद किया है। सलमान खान की हिट फिल्मों (Salman Khan Movies) के बारे में तो सभी जानते है, लेकिन क्या आप जानते है कि सलमान की कुछ फिल्में ऐसी भी है जो उनके बड़े से बड़े फैन ने भी नहीं देखी है। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान की ये फिल्में किसी कारणवश बड़े पर्दे पर कभी रिलीज़ ही नहीं हुई है।
आइये जान लेते है सलमान खान की ऐसी ही फिल्मों के बारे में–
1. रणक्षेत्र
फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के हिट होने के बाद सलमान खान और भाग्यश्री ने एक और फिल्म साइन की। इस फिल्म का नाम “रणक्षेत्र” रखा गया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही भाग्यश्री ने अपने बॉयफ्रैंड हिमाल्य दसानी से शादी कर ली थी। शादी के बाद भाग्यश्री ने कसम खाई की वह अपने पति के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के साथ काम नहीं करेगी। भाग्यश्री की इस कमस के कारण यह फिल्म पूरी ही नहीं हो सकी।
2. दिल है तुम्हारा
हम यहाँ पर 2002 में आई अर्जुन रामपाल की फिल्म की बात नहीं कर रहे है। सलमान खान ने 1991 में निर्देशनक राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘दिल है तुम्हारा’ साइन की थी। फिल्म की शूटिंग के पहले हिस्से के बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था। असल में राजकुमार संतोषी ने इसकी बजाय फिल्म “बरसात” पर काम करना शुरु कर दिया था।
3. घेराव
फिल्म “दिल है तुम्हारा” के पूरे ना होने के बाद सलमान खान और राजकुमार संतोषी ने मिलकर एक और प्रोजेक्ट पर काम करना शुरु किया। “घेराव” नाम की इस फिल्म में सलमान खान के अपोज़िट मनीषा कोईराला को लीड रोल के लिए फाइनल किया गया था। लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरु होने से पहले ही यह फिल्म बनाने का प्लान रद्द कर दिया गया।
4. ऐ मेरे दोस्त
फिल्म “प्यार किया है तो डरना क्या” में पहली बार सलमान खान अपने छोटे भाई अरबाज़ खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आए थे। लेकिन इन दोनों ने इससे पहले भी एक फिल्म साइन की थी। सलमान और अरबाज़ ने 1993 में फिल्म “ऐ मेरे दोस्त” साइन की थी। फिल्म में करिश्मा कपूर और दिव्या भारती भी लीड रोल में थे। लेकिन एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत बाद ही फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी।
5. बुलंद
एक समय सलमान खान और सोमा अली के बीच रिलेशनशिप की खबरें पूरी फिल्म इंडस्ट्री में गूंजने लगी थी। अफेयर की खबरों के बीच ही दोनों ने मिलकर फिल्म “बुलंद” साइन की थी और इसकी शूटिंग भी शुरु कर दी थी। लगभग आधी शूटिंग हो जाने के बाद फिल्म की रोक दी गई, जिसका कारण आज भी एक राज बना हुआ है। इस फिल्म के रिलीज़ न होने से निर्माताओं को काफी नुकसान भी हुआ था।
6. राम
सभी जानते है कि सोहेल खान ने 1997 में फिल्म “औज़ार” से निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया था। लेकिन सोहेल खान इससे पहले ही निर्देशन के दुनिया में अपने हाथ आज़मा चुके थे। 1994 में सोहेल खान ने फिल्म राम की शूटिंग शुरु की थी। इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और पूजा भट्ट लीड रोल में थे। शूटिंग के दौरान फिल्म का बजट बहुत ज्यादा हो गया, जिसके बाद फिल्म को आगे पूरी करना निर्माता के लिए असंभव हो गया था।
7. चोरी मेरा नाम
1990 के दशक में सलमान खान ने एक और बड़ी फिल्म (Salman Khan Movies) साइन की थी। “चोरी मेरा नाम” शीर्षक वाली इस फिल्म में सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और काजोल भी मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। फिल्म की शूटिंग शुरु होने के कुछ समय बाद ही फिल्म बनाने का प्लान कैंसल कर दिया गया। फिल्म पूरी ना होने का कारण आज तक सामने नहीं आ पाया है। फिल्म की शूटिंग का एक सीन बाद में थम्स अप के विज्ञापन में इस्तेमाल किया गया था।
8. दस
1997 में सलमान खान ने पाकिस्तानी मिलीट्री लीडर मस्त गुल की ज़िन्दगी पर आधारित एक फिल्म साइन की थी। इस फिल्म का निर्देशन मुकुल एस. आनन्द कर रहे थे लेकिन शूटिंग के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया। मुकुल आनन्द की मौत से पहले फिल्म के कुछ गाने रिकोर्ड कर लिए गए थे। उन गानों को बाद में एलबम के तौर पर रिलीज़ किया गया और दर्शकों ने उन गानों को पसंद भी किया था।
9. राजू राजा राम
सलमान खान, जैकी श्रोफ और गोविंदा एक फिल्म में हो तो भला उसे हिट होने से कौन रोक सकता है। डेविड धवन ने 1996 में इन तीनों कलाकारों को लेकर “राजू राजा राम” बनाने की प्लानिंग शुरु कर दी थी। जिस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले यह फिल्म बननी थी उसका दीवाला निकल गया था, जिस कारण फिल्म की शूटिंग शुरु ही नहीं हो पाई थी।
10. आंख मिचौली
डेविड धवन की फिल्म “जुड़वा” में सलमान खान को डबल रोल में सभी ने बेहद पसंद किया था। इस फिल्म के हिट होने के बाद अनीस बाज़मी ने सलमान खान को फिल्म “आंख मिचौली” ऑफर की थी। इस फिल्म में भी सलमान खान का डबल रोल था। सलमान खान ने एक के बाद एक डबल रोल वाली फिल्म करने से इनकार कर दिया था, जिस कारण फिल्म की शूटिंग शुरु ही नहीं की गई।
और पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर टिकटों की बिक्री के लिहाज से ये है बॉलीवुड इतिहास की सबसे हिट फिल्में