भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी कामगारों की मौत, अखिलेश यादव ने कहा, ये “हत्या” है

0
380

औरैया | शनिवार की भोर में उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक भीषण हादसा होने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के 3 तीन बजे उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका भी जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दुर्घटना में मरे 24 प्रवासी मजदूरों की मौत को हत्या करार दिया है। उन्होंने सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि, “सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं”

औरेया की एसपी सुनीति सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है। जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनको कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त अंधेरा था, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कत आयी। प्रशासन के साथ आसपास के लोगों ने मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

Image Source: Tweeted by @samajwadiparty

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here