कोरोना के संकट के बीच भारत को वेंटिलेटर्स की मदद देगा अमेरिका, राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद किया ऐलान

0
472

कोरोना के संकट से जूझ रहे भारत की ओर एक बार फिर उसके सबसे अच्छे दोस्त कहे जाने वाले अमेरिका ने मदद का हाथ बढ़ाया है। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और अमेरिका मिल कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई जरूर जीतेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को वेंटिलटर्स देने की घोषणा भी की है। भारत को अमरीका की तरफ से अनुदान के तौर पर वेंटिलेटर्स की मदद दी जाएगी।

इस बात की पुष्टि डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट के जरिये की। पीएम मोदी को मेंशन करते हुए ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर भारत को वेंटलेटर्स की मदद देने की घोषणा की। ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि USA संयुक्त राज्य अमेरिका भारत में हमारे दोस्तों को वेंटिलेटर डोनेट करेगा। इस महामारी के मुश्किल दौर में हम भारत और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। इसके इलाज के लिए वैक्‍सीन विकसित किए जाने की दिशा में भी हम सहयोग कर रहे हैं। हम मिलकर इस अदृश्य शत्रु को हरा देंगे।’

इसके अलावा ट्रंप ने ये भी कहा कि दोनों देश मिल कर इस महामारी की वैक्सीन तैयार करने में लगे हैं। ट्रंप ने कहा ‘मैं हाल ही में भारत से कुछ समय पहले वापस आया हूं। हम भारत के साथ बहुत काम कर रहे हैं और अमेरिका में हमारी भारतीय आबादी बहुत है। आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं उनमें से कई वैक्सीन पर भी काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक एक कोविड -19 का वैक्सीन उपलब्ध होगा।’

Image Source: Tweeted by @BiIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here